जम्मू: पुंछ नदी में गिरी कार, हादसे में सात लोग घायल

इस हादसे में सात लोग घायल हो गये हैं और कुछ लोगों के लापता होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। बचाव के साथ उनकी तलाश भी की जा रही है।

बृहस्पतिवार की शाम को एक कार पुंछ नदी में गिर गई। इस हादसे में सात लोग घायल हो गये हैं और कुछ लोगों के लापता होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। बचाव के साथ उनकी तलाश भी की जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी पुंछ के नेतृत्व में बचाव का काम शुरू हो गया है। इस कार्य में एसडीआरएफ की मदद भी ली जा रही है। पुंछ के एसएसपी शफकत हुसैन ने बताया कि हमे शाम को 7.30 बजे सूचना मिली थी कि एक कार पुंछ नदी में गिर गई है।

बकौल हुसैन सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हमने सात लोगों को सुरक्षित निकाला है और बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। घायलों को अस्पताल पहु्ंचाया गया है।

Back to top button