गोवा में पर्यटकों की संख्या में क्यों आई कमी? बीजेपी नेता का अजीबोगरीब दावा

पिछले कुछ सालों से गोवा में पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। इसके पीछे कई वजहें हैं। गोवा में पर्यटकों में आई कमी पर भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री माइकल लोबो ने गुरुवार को चिंता जाहिर की। वहीं, उन्होंने गोवा के पर्यटन उद्योग को राज्य में विदेशी पर्यटकों की कमी के लिए जिम्मेदार ठहराया।

‘समुद्र तट पर बिक रहे वड़ा-पाव और इडली सांभर: माइकल लोबो
उन्होंने कहा कि गोवा का पर्यटन विभाग, राज्य की संस्कृति की पारंपरिक व्यंजनों को प्रदर्शित करने में असफल रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि गोवा के समुद्री तटों पर ‘वड़ा-पाव’ और इडली-सांभर की बिक्री बढ़ गई है। बेंगलुरु के कुछ लोग गोवा में आकर झोपड़ियों में ‘वड़ा-पाव’ परोस रहे हैं, कुछ इडली-सांभर बेच रहे हैं। वहीं, जिन व्यंजनों को समुद्र तट पर बेची जानी चाहिए वो नहीं है। यही कारण है कि पिछले दो सालों से राज्य में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में गिरावट आ रही है।
उन्होंने ये भी दावा किया कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी आई है।

हितधारकों के साथ संयुक्त बैठक की जरूरत : पूर्व मंत्री
भाजपा विधायक ने राज्य पर्यटन विभाग और अन्य हितधारकों से एक संयुक्त बैठक आयोजित कर इस बात पर विचार करने का आग्रह किया कि हाल के दिनों में विदेशी पर्यटक गोवा आने के लिए क्यों इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “यदि हम कोई व्यवस्था नहीं बनाएंगे तो पर्यटन क्षेत्र में बुरे दिन आएंगे।

Back to top button