ट्रेन के आगे कूदा बैंककर्मी, कई टुकड़ों में मिला शव…

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में गुरुवार को एक प्राइवेट बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर (RE) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 27 वर्षीय योगेश दीक्षित के रूप में हुई है, जो हमीरपुर जिले के बिरहट गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि वह सुबह घर से रिजाइन देने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में प्रयागराज रेलवे लाइन पर पहुंचकर ट्रेन के आगे कूद गया। टक्कर के बाद शव के कई टुकड़े हो गए।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
परिवार के अनुसार, योगेश की शादी 10 महीने पहले दीपिका से हुई थी और उसे एसबीआई बैंक में नौकरी मिली थी, जिसकी ज्वाइनिंग 10 मार्च को होनी थी। योगेश के छोटे भाई संयोग ने आरोप लगाया है कि उनके सीनियर मैनेजर ने उन्हें परेशान किया, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया। संयोग ने बताया कि सीनियर मैनेजर ने एक कस्टमर के लिए फर्जी तरीके से 26 लाख रुपए का लोन पास किया था, जिसके बाद योगेश को इस मामले में फंसा दिया गया।

जानिए, क्या कहना है मृतक के भाई संयोग का?
संयोग ने कहा कि सीनियर मैनेजर लगातार मुझे परेशान कर रहा था। योगेश छुट्टी लेकर मुझसे मिलने आया था और उसने मुझे पूरी जानकारी दी। आज वह रिजाइन देने के लिए निकला था, लेकिन सूचना मिली कि उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक नगर, रामवीर सिंह ने बताया कि योगेश ने हंसारी रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या की। पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है।

बैंक के रीजनल मैनेजर गौरव ने परिवार के आरोपों को बताया गलत
वहीं, बैंक के रीजनल मैनेजर गौरव ने परिवार के आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि योगेश काफी ईमानदार था और बैंक में 2 साल से काम कर रहा था। उनके अनुसार, सभी दस्तावेज ई-साइन होते हैं और कस्टमर को पूरी जानकारी होती है। गौरव ने कहा कि मैंने सुबह उसे फोन किया था और कहा कि वह आज ऑफिस आ जाए, लेकिन उसने कहा कि वह रिजाइन देगा। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना ने कई सवाल उठाए हैं और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

Back to top button