एस्ट्रोनॉट ने दिखाया स्पेस में कैसे पहनते हैं पैंट, तरीका इतना मुश्किल

धरती पर रहने और स्पेस में रहने में वाकाई जमीन-आसमान का फर्क है. धरती हमारा घर है, यहां लाइफ इतनी आसान है कि हमारे रोजमर्रा के जीवन में होने वाले कामों को हम बड़ी आसानी से अंजाम दे देते हैं. वही काम अगर आप स्पेस में करने जाएंगे, तो वो थोड़ा मुश्किल लगेंगे. अब पैंट पहनने की क्रिया को ही ले लीजिए. बच्चा हो या कोई बड़ा, वो बड़ी आसानी से धरती पर पैंट पहन सकता है. पर क्या आप जानते हैं कि स्पेस में पैंट पहनना बड़ी मुश्किल चुनौती है. हाल ही में एक एस्ट्रोनॉट (Astronaut show how to wear pant in space) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिन्होंने अंतरिक्ष यान के अंदर दिखाया कि अंतरिक्ष यात्री कैसे पैंट पहनते हैं. इस तरीके को धरती वासी चाह कर भी नहीं आजमा पाएंगे.

डॉन पेटीट नासा के अंतरिक्ष यात्री हैं और फिलहाल वो स्पेस में हैं. उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें वो स्पेस में लोगों को पैंट पहनने का तरीका बताते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में वो अपने अंतरिक्ष यान में हैं. मुमकिन है कि ये इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन है. वीडियो में सामने एक पैंट हवा में उड़ती नजर आ रही है.

अंतरिक्ष यात्री ने दिखाया स्पेस में पैंट पहनने का तरीका
तभी ऊपर से डॉन हवा में तैरते हुए पैंट की ओर आते हैं. आप तो जानते ही होंगे कि स्पेस में ग्रैविटी शून्य होती है, इस वजह से वहां पर लोग उड़ते हैं. बस डॉन भी उड़ते-उड़ते पैंट के पास पहुंचते हैं और एक साथ दोनों पैर पैंट के दोनों पायचों में डालते हैं और उसे पहन लेते हैं. पहले वो नीचे आकर पैंट को पकड़ते हैं और फिर कूदकर दोनों पैरों को पैंट के अंदर डाल देते हैं. उसके बाद वो पैंट को पहन लेते हैं. अब आप खुद सोचिए, क्या आप धरती पर रहकर ऐसा करने की कोशिश कर सकते हैं?

Back to top button