कश्मीर में 9 घरों को लगी आग

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को आग की 2 अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 9 रिहायशी मकान जलकर खाक हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर शहर के ईदगाह इलाके में आग पर काबू पाने के अभियान के दौरान 2 दमकलकर्मी घायल हो गए। अग्निशमन एवं आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि घायलों की पहचान प्रमुख दमकल कर्मी मोहम्मद याकूब और दमकल कर्मी फैयाज अहमद के रूप में की गई है। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि बीती दोपहर श्रीनगर के ईदगाह में एक घर में आग लग गई और इसने आसपास के अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे 4 रिहायशी घरों को नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि ईदगाह में आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

इससे पहले करीब 11.45 बजे कुर्सू राजबाग में लगी भीषण आग में कम से कम 5 रिहायशी इमारतें जलकर खाक हो गईं। उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही शहर के विभिन्न दमकल केंद्रों से कई दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गईं। दोनों जगहों पर आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Back to top button