14 साल के लड़के ने बनाई थ्री-इन-वन हाइब्रिड साइकिल, पेट्रोल-बैटरी और सोलर से चलाने का अनोखा तरीका

 भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, आए दिन नए-नए आविष्कार और जुगाड़ देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक अद्भुत कारनामा किया है नगर कुरनूल जिले के बालमुरु मंडल में रहने वाले 14 साल के गगनचंद्र ने, जिन्होंने थ्री-इन-वन हाइब्रिड साइकिल बनाई है. यह साइकिल जरूरत के अनुसार सौर ऊर्जा, पेट्रोल और बैटरी से चल सकती है.

जुगाड़ से बनी हाई-टेक हाइब्रिड साइकिल
गगनचंद्र ने अपनी साधारण साइकिल को एक हाई-टेक हाइब्रिड बाइक में बदल दिया है. उन्होंने इसमें—
इलेक्ट्रिक बैटरी, सौर पैनल, हब मोटर लगाया, जिससे यह अलग-अलग स्रोतों से चल सके.

35 किमी तक की रेंज
इतना ही नहीं, गगनचंद्र ने साइकिल में डिजिटल स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉक सिस्टम, जीपीएस ट्रैकिंग, वॉयस कंट्रोल और नेविगेशन जैसे फीचर्स भी जोड़े हैं. यह साइकिल बैटरी से 35 किमी तक चल सकती है और सौर ऊर्जा से पूरे दिन. खास बात यह है कि उन्होंने इस पूरी साइकिल को सिर्फ 20,000 रुपये की लागत में तैयार किया. अब उनका लक्ष्य इसे और किफायती बनाना है.

कई पुरस्कार जीत चुके हैं गगनचंद्र
गगनचंद्र नल्लामाला वन क्षेत्र के बालमुरु मंडल के रहने वाले हैं और कक्षा 9 के छात्र हैं. हाल ही में उन्होंने पुडुचेरी में हुए दक्षिणी भारत विज्ञान मेले में तीसरा स्थान हासिल किया, जिसमें देशभर से 250 छात्र शामिल हुए थे. इसके साथ ही उनका चयन फरवरी में होने वाले राष्ट्रीय विज्ञान मेले के लिए भी हो चुका है. इससे पहले भी वह बेकार पड़ी चीजों से लाइटें, मोटरें और कूलर बना चुके हैं.

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने की तारीफ
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी गगनचंद्र की प्रतिभा को सराहा. उन्होंने X (ट्विटर) पर पोस्ट कर इसे “प्रेरणादायक” बताया और कहा— “बैटरी और पेट्रोल बैकअप के साथ सौर ऊर्जा से चलने वाली हाइब्रिड 3-इन-1 साइकिल का डिज़ाइन और निर्माण एक अद्भुत आविष्कार है. मैं उन्हें तहे दिल से बधाई देता हूं. हम और अधिक प्रयोग और नवाचार करने में उनका समर्थन करेंगे.”

Back to top button