भागलपुर में सभा करेंगे मगर पूर्णिया में उतरेगा पीएम मोदी का विमान

बिहार: पूर्णिया और भागलपुर में में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता हवाई अड्डा पर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। वह भागलपुर में सभा को संबोधित करेंगे। लेकिन, उनकी यात्रा में पूर्णिया का बड़ा योगदान होगा। क्यों कि वह पहले पूर्णिया ही आएंगे और यहां से भागलपुर जाएंगे। सभा को संबोधित करने वह फिर पूर्णिया आएंगे। यहां से वापस दिल्ली रवाना होंगे।

पूर्णिया में पीएम मोदी का कोई कार्यक्रम नहीं है लेकिन वह पूर्णिया आ रहे हैं। इसका कारण यह है कि पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से आ रहे हैं। भागलपुर में इस विमान के लैडिंग की व्यवस्था नहीं है। यानी भागलपुर में जो एयरपोर्ट है वह इस तरह के विमान की लैंडिंग के लिए तैयार नहीं हुआ है। पूर्णिया के चूनापुर में वायु सेना का एयरबेस है। इसलिए पीएम मोदी का विमान यहां लैंड करेगा। इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से भागलपुर रवाना होंगे।

इधर, पूर्णिया और भागलपुर में में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता हवाई अड्डा पर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर भागलपुर और पूर्णिया जिला प्रशासन की ओर सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। पूर्णिया में हवाई अड्डा के आसपास के इलाकों में 12 बजे से शाम पांच बजे तक आम लोगों के लिए आवागमन बंद कर दिया गया है। इसी तरह भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान के आसपास इलाकों में भी आम लोगों का आवागमन बंद दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

बिहार के किसानों के खाते में 1,600 करोड़ डाली जाएगी
पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर एक बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और फिर भागलपुर पहुंचकर हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे देश भर के किसानों के खाते में करीब 20,000 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। इसमें बिहार के किसानों के खाते में लगभग 1,600 करोड़ रुपये की राशि डाली जाएगी। यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के तहत जारी की जाएगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा होगा, जिसे लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।भागलपुर में कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत करीब 22 हजार करोड़ रुपये की राशि 9.8 करोड़ किसानों के खाते में भेजी जाएगी।

सिर्फ एक घंटे के लिए भागलपुर में रहेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब एक घंटे के लिए भागलपुर में रुकेंगे। वे दोपहर एक बजे विशेष विमान से पूर्णिया पहुंचेंगे, जहां से 1:25 बजे सेना के हेलिकॉप्टर से भागलपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2:05 बजे प्रधानमंत्री भागलपुर पहुंचेंगे और हेलीपैड से वाहन द्वारा सीधे सभा स्थल पर जाएंगे। प्रधानमंत्री 2:15 बजे से 3:15 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे और पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा। इसके बाद 3:15 बजे वे पूर्णिया के लिए रवाना हो जाएंगे।

Back to top button