Babar Azam ने कछुए की चाल वाली पारी खेलने के बावजूद रचा इतिहास

चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पहले ही मैच में पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड की टीम ने 60 रन से हराया। पाकिस्तान की हार की वजह उसकी बैटिंग रही, जो न्यूजीलैंड की टीम के 320 रन के स्कोर का जोरदार जवाब नहीं दे सकी।

पाकिस्तान की टीम की तरफ से मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील समेत प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे। टीम की हार का जिम्मेदार बाबर आजम क भी माना जाता है, जिन्होंने मैच में कछुए जैसी पार खेली। उन्होंने भले ही अर्धशतक लगाया हो, लेकिन उनकी पारी टीम के किसी काम नहीं आई।

Babar Azam ने कराची में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले दूसरे पाकिस्तानी बैटर

दरअसल, स्टार पाकिस्तानी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 64 रन बनाए। इस स्कोर के साथ ही बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 अर्धशतक बनाने वाले केवल दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

31 मई, 2015 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए वनडे मैच के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद बाबर ने 59 टेस्ट में 29 अर्धशतक, 127 एकदिवसीय मैचों में 35 अर्धशतक और 128 टी20ई में 36 अर्धशतक बनाए हैं।केवल पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक ने पुरुषों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर से ज्यादा अर्धशतक बनाए हैं। अपने 16 साल लंबे करियर के दौरान, इंजमाम ने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट और 378 वनडे खेले और क्रमशः 46 और 83 अर्धशतक बनाए।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान को मिली हार

वहीं, अगर बात करें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच की तो न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 320 रन का स्कोर खड़ा किया था।  विल यंग और टॉम लैथम ने शतकीय पारी खेली, जबकि फिलिप्स ने अर्धशतक जमाया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम के लिए खुशदिल ने 69 रन और बाबर आजम ने 64 रन की क्रमश: पारी खेली। पाकिस्तान की टीम 260 रन ही बना सकी और पहला मैच कीवी टीम ने 60 रन से जीत लिया।

पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक हाफ सेंचुरी जड़ने वाले बैटर

इंजमाम-उल-हक:129बाबर आजम: 100मोहम्मद यूसुफ: 95जावेद मियांदाद: 93मिस्बाह-उल-हक: 84यूनिस खान: 83सलीम मलिक: 76सईद अनवर: 68मोहम्मद हफीज: 64शोएब मलिक: 61

Back to top button