UN में पाक विदेश मंत्री ने छेड़ा कश्मीर का मुद्दा तो भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर पाकिस्तान ने कश्मीर राग अलापा है। कुछ दिनों पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था।  पाकिस्तान विदेश मंत्री की टिप्पणी पर भारत ने करारा जवाब दिया है।

संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने मंगलवार को साफ-साफ लफ्जों में कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कश्मीर पर पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा की भी आलोचना की है।

जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत ने पाक को सुनाई खरी-खरी

पार्वथानेनी हरीश ने कहा,”पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने अपनी टिप्पणी में भारत के अभिन्न और अविभाज्य हिस्से जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किया है। मैं फिर से साफ करना चाहूंगा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा रहा है और हमेशा रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा,”पाकिस्तान का झूठ और प्रोपेगेंडा कश्मीर की जमीनी हकीकत को नहीं बदल सकते।  हाल ही में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुए। चुनाव में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस मतदान ने उनकी पसंद को स्पष्ट किया है। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तुलना में लोकतंत्र जीवंत और मजबूत है।”

आतंकवाद पर भारत ने पाक को दिखाया आईना
पार्वथानेनी हरीश ने आतंकवाद का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को आईना भी दिखाया। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का शिकार रहा है।

हरीश ने कहा,” पाकिस्तान, आतंकवाद का वैश्विक केंद्र है। मेरे समझ से परे है कि पाकिस्तान, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे होने के लिए खुद की पीठ क्यों थपथपाता है? आतंकवाद भले ही किसी भी स्वरूप, प्रकार और मकसद के लिए हो, उसे सही नहीं ठहराया जा सकता है।”

पाकिस्तान की संसद में कश्मीर जनमत संग्रह की मांग का प्रस्ताव पारित
हाल ही में पाकिस्तान की संसद ने मंगलवार को प्रस्ताव पारित कर नई दिल्ली से कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की मांग की।
गौरतलब है कि भारत इस मांग को पहले ही सिरे से खारिज कर चुका है। भारत ने कई बार कहा है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। जम्मू कश्मीर के चुनावों में हुए मतदान ने साबित किया है कि इस केंद्रशासित प्रदेश में लोकतंत्र मजबूत है।

Back to top button