महाराष्ट्र: सरपंच हत्याकांड में एक आरोपी के अभी भी न पकड़े जाने पर भड़कीं सुप्रिया सुले

सरपंच की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी कृष्णा अंधाले अभी भी फरार है। इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के करीबी वाल्मिक कराड को भी गिरफ्तार किया गया है।

एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को बीड में सरपंच की हत्या के मामले में राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सरपंच की हत्या के दो महीने बाद भी एक आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने इसे सरकार की विफलता बताया और कहा कि ये स्वीकार्य नहीं है। सुप्रिया सुले ने कहा कि वे इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिल चुकी हैं और जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात करेंगी।

पीड़ित परिजनों से मिलने गांव पहुंची सुप्रिया सुले
सुप्रिया सुले मंगलवार को बीड के मस्साजोग गांव में मारे गए सरपंच संतोष देशमुख के परिजनों से मिलने गांव पहुंचीं। परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले को लेकर मुलाकात की थी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की अपील की थी। मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की बीती 9 दिसंबर, 2024 को हत्या कर दी गई थी। संतोष देशमुख ने बीड जिले में एक ऊर्जा फर्म से जबरन वसूली का विरोध किया था, जिसके बाद उनका अपहरण किया गया और प्रताड़ित कर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी गई।

दो महीने बाद भी एक आरोपी गिरफ्तार नहीं
सरपंच की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी कृष्णा अंधाले अभी भी फरार है। इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के करीबी वाल्मिक कराड को भी गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में काफी हंगामा हुआ था। वाल्मिक कराड सरपंच हत्याकांड में मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।

फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है। सुले ने कहा कि पुलिस प्रशासन अभी तक कृष्णा अंधाले को नहीं ढूंढ पाया है, जो अस्वीकार्य है। सुले ने कहा कि ‘वाल्मिक कराड ने आत्मसमर्पण करने से पहले एक वीडियो बनाया था। उसमें आत्मसमर्पण करने से पहले ऐसा वीडियो बनाने की हिम्मत कहां से आई? कृष्णा अंधाले कहां चला गया? अगर वे हर दिन हमारे फोन को ट्रैक कर सकते हैं, तो क्या वे कृष्णा अंधाले को नहीं ढूंढ सकते? यह स्वीकार्य नहीं है।’

सुप्रिया सुले ने कहा कि, ‘हमने मांग की है कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए। मैं संतोष देशमुख के परिवार को वचन देती हूं कि मैं इस मामले में कोई समझौता नहीं होने दूंगी और न्यायिक प्रक्रिया पर भी गौर करूंगी।’ सुले ने कहा, ‘यह देशमुख परिवार की ही लड़ाई नहीं है, बल्कि अब यह हम सबकी लड़ाई है।’

Back to top button