बिहार के 11 पुलिसकर्मियों का रोका गया वेतन…

सारण के पुलिस अधीक्षक (Saran SP) डॉ. कुमार आशीष ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले 11 पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की है। दरअसल, एसपी ने 15 फरवरी 2025 को अपराध गोष्ठी के दौरान अभियोजन शाखा की समीक्षा के बाद 11 पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेते हुए उनका वेतन (Salary) रोक दिया। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

इस वजह से हुई कार्रवाई
जिन अधिकारियों पर यह कार्रवाई की गई है उनमें नगर थाना से संजीव कुमार, मुफस्सिल थाना से दीपक सागर और भगवान बाजार थाना से सुभाष कुमार सहित विभिन्न अंचलों के पुलिस इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष शामिल हैं। दरअसल, जब यह पाया गया कि इन अधिकारियों ने पिछले चार महीनों (सितंबर से दिसंबर 2024) के दौरान अभियोजन मामलों में आरोप-पत्र और अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय में पेश नहीं किए थे, तब इन पर एक्शन किया गया।

किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं- एसपी
इस कार्रवाई के बाद एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में अभियोजन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे मामलों का त्वरित निपटारा करें ताकि नागरिकों को समय पर न्याय मिल सके। बताया जा रहा है कि एसपी डॉ. आशीष ने पहले भी इस मुद्दे पर बैठक आयोजित कर अधिकारियों को चेतावनी दी थी, लेकिन कोई सुधार न होने पर यह कदम उठाया है।

Back to top button