हवा की तरह दौड़ता यह सेलिब्रिटी बैल! रेस में जीता ट्रैक्टर, बुलेट, थार…

क्या आपने कभी सोचा है कि एक बैल भी स्टार बन सकता है? नहीं? तो आज आपको एक ऐसे बैल की कहानी बताते हैं, जिसने ना सिर्फ कर्नाटक में, बल्कि महाराष्ट्र में भी तहलका मचाया. बेलगाम जिले के एक छोटे से गांव, सिरूर, का ये बैल आज किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर इसके बहुत सारे फॉलोअर्स हैं और आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि इस बैल ने अब तक 105 बार रेस जीतकर अपने मालिक के जीवन को पूरी तरह से बदल दिया.
बैल को महज 6.5 लाख रुपये में खरीदा था
बात है किसान बालू हज़ारे की, जिन्होंने इस बैल को महज 6.5 लाख रुपये में खरीदा था. सोचा था एक अच्छा पशु मिलेगा, लेकिन क्या पता था कि ये बैल उनके और उनके परिवार के लिए लकी चार्म साबित होगा. जब इस बैल ने रेस ट्रैक पर अपनी रफ्तार दिखाई, तो सबके होश उड़ गए. उसकी तेज़ दौड़, जैसे हवा में उड़ता हुआ हेलीकॉप्टर, इस बैल को “हेलीकॉप्टर” नाम से मशहूर कर दिया और फिर क्या था? इस बैल ने ना सिर्फ कर्नाटक में, बल्कि महाराष्ट्र के रेसकोर्स में भी धूम मचाई. इसके विजेता पुरस्कारों की लिस्ट बड़ी लंबी है—ट्रैक्टर, बाइक, दो बुलट्स और यहां तक कि एक ठाठ-बाट वाली थार जीप भी मिली है और तो और, महाराष्ट्र में इसे “सीएम” और “सैफ्रन” जैसे खिताब भी मिले हैं, जो कन्नडिगों के लिए गर्व की बात है.
वो किसान, जिसकी किस्मत इस बैल के साथ बदल गई, अब पूरी तरह से खुशहाल हो गया है. जब ये बैल रेस के लिए मैदान में उतरता है, तो लाखों लोग दूर-दूर से आकर इसे देखने आते हैं और इसका पुरस्कार तो कोई सोच भी नहीं सकता—1 लाख से लेकर 20 लाख रुपये तक. इस बैल की जीत ने कर्नाटक और महाराष्ट्र दोनों में इसका नाम चमका दिया है.