गंगवाल से सरवटे बस स्टैंड हटे बाधक निर्माण, तीन साल से नहीं बन पाई सड़क

इंदौर में दो बस स्टैंडों को जोड़ने वाली सरवटे गंगवाल बस स्टैंड का निर्माण तीन साल पहले शुरू हुआ था,लेकिन अभी तक बाधक हिस्से ही नहीं हटे। रविवार को नगर निगम का अमला दो पोकलेन, जेसीबी और 50 से ज्यादा श्रमिक लेकर बाधक हिस्सा हटाने पहुंचा।
पंद्रह से ज्यादा बाधक हिस्से हटाए गए। अब मार्ग के जिन हिस्सों में पर्याप्त चौड़ाई है, वहां अब नगर निगम सड़क बनाएगा। बाधक हिस्से तोड़े जाने का रहवासियों ने विरोध भी किया।
उनका कहना था कि तीन साल पहले भी बाधक निर्माण बड़ी संख्या में तोड़े गए, लेकिन सड़क नहीं बनाई जा रही है, फिर क्यों लोगों के निर्माण क्यों तोड़े जा रहे है। अफसरों ने कहा कि मास्टर प्लान में मार्ग की जो चौड़ाई है। उसके हिसाब से नोटिस दिए गए है और उतने ही हिस्से में निर्माण तोड़े जा रहे है। दोनो स्टेशनों के बीच मच्छीबाजार, बियाबानी, जूनी इंदौर क्षेत्र में 80 से ज्यादा निर्माण पूर्व में तोड़े जा चुके है।
रविवार को पांच से लेकर आठ फुट तक मकानों के बाधक हिस्से तोड़े गए। चौड़ाई की जद में दो-तीन मंजिला मकान बाधक थे। जिन्हें पोकलेन की मदद से हटाया गया। अभी भी 40 से ज्यादा बाधक निर्मार पूरे मार्ग में है, जिन्हे आने वाले दिनों में हटाया जाएगा। अफसरों का कहना है कि सिंहस्थ मेले के समय दोनो स्टेशनों के बीच की सड़क पर ट्रैफिक रहेगा। इस कारण सड़क की चौड़ा किया जा रहा है।
तालाब के केचमेंट एरिया से हटाए मकान
सिरपुर तालाब के केचमेंट एरिया से भी रविवार को सात मकान तोड़े गए। यह हिस्सा ग्रीन बेल्ट में है। वहां अवैध निर्माण भी हो रहे है। कुछ निर्माणाधीन मकानों को भी तोड़ा गया।