ब्रिटेन के पूर्व पीएम अचानक पहुंचे ताजमहल, परिवार संग निहारा स्मारक; पर्यटकों ने किया ऐसे स्वागत

सूर्यास्त के समय सूरज की सुनहरी किरणों को ओढ़े ताजमहल का दीदार करने के लिए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शनिवार को आगरा आए। उन्होंने शाम को अपनी पत्नी अक्षता, सास सुधा मूर्ति और दोनों बेटियों कृष्णा और अनुष्का के साथ ताजमहल का दीदार किया। वह एक घंटे तक रहे।

इस दौरान पर्यटकाें ने उन्हें देखकर जोश से नारे लगाए तो पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हाथ जोड़कर नमस्ते से उनका अभिवादन किया। पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शनिवार सुबह आगरा में होटल अमर विलास पहुंचे। शाम को उन्होंने आम लोगों के साथ ताजमहल का दीदार किया।

उन्हें रविवार सुबह ताजमहल का दीदार करना था, लेकिन शाम के समय ताज पर पड़ने वाली सूरज की लालिमा को देखने की ललक उन्हें शनिवार को ताज पर खींच लाई। सफेद शर्ट और काली पैंट पहने ऋषि सुनक अपनी दोनों बेटियों को ताज के बारे में बताते रहे, जबकि उनकी सास सुधा मूर्ति और पत्नी अक्षता ने गाइड शमशुद्दीन से ताज के निर्माण और इससे जुड़ी कहानियों के बारे में पूछा।

उन्होंने परिवार के साथ सेल्फी लीं और सेंट्रल टैंक पर डायना सीट पर फोटो खिंचवाए। इस दौरान पर्यटकों को कुछ देर के लिए ताज के अंदर कुछ दूरी पर रोक दिया गया। पर्यटकों ने उन्हें देखकर खुशी जताई और नारेबाजी की।

जय कर्नाटक के नारे सुनकर सुधा मूर्ति ने पर्यटकों का अभिवादन किया। वह रविवार को आगरा में फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारक देखने जाएंगे। सोमवार की सुबह नाै बजे वह विशेष विमान से दिल्ली लौटेंगे।

Back to top button