जोधपुर नगर निगम उत्तर का 738 करोड़ का बजट पारित, हंगामे के बीच हुई बैठक
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-582.jpg)
बैठक समाप्त होने पर महापौर के बाहर निकलने के दौरान भाजपा पार्षदों ने उनका रास्ता रोककर विरोध जताया। बजट बैठक हंगामे के बावजूद पूरी हो गई, लेकिन राजनीतिक विवाद और विरोध-प्रदर्शन जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं।
शहर के नगर निगम उत्तर का बजट, जो दो दिन पहले स्थगित हो गया था, गुरुवार को पारित कर दिया गया। महापौर कुंती देवड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 738 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया। इस दौरान भाजपा पार्षदों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया और बैठक में कई मुद्दों को लेकर हंगामा हुआ।
विधायक ने बजट पर उठाए सवाल
शहर विधायक अतुल भंसाली ने बजट को वास्तविकता से परे आंकड़ों का खेल बताते हुए अधिकारियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि बजट में किए गए प्रावधानों को धरातल पर उतारना जरूरी है। कांग्रेस पार्षदों ने सरकार पर आरोप लगाया कि नगर निगम उत्तर के साथ राजनीतिक भेदभाव किया जा रहा है।
पट्टा वितरण को लेकर तीखी बहस
विधायक भंसाली द्वारा पट्टा वितरण की प्रक्रिया रोकने की बात कहने पर कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा किया। महापौर ने जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बदलने के बाद यह काम ठप हो गया है। इस पर विधायक ने स्पष्ट किया कि वह फर्जी पट्टों के वितरण के खिलाफ हैं, लेकिन वैध पट्टा वितरण शुरू करने के लिए सरकार से बात करेंगे।
महापौर का पलटवार
बजट पारित होने के बाद महापौर कुंती देवड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद नगर निगम उत्तर की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने अघोषित रूप से पट्टा वितरण पर रोक लगा दी है, जबकि पूर्व में 11,000 पट्टे वितरित किए जा चुके थे। उन्होंने यह भी बताया कि वार्डों में 25-25 लाख रुपये के कार्यों के लिए निविदा जारी कर दी गई है।
भाजपा पार्षदों का विरोध प्रदर्शन
बैठक शुरू होते ही भाजपा पार्षद काली पट्टी बांधकर पहुंचे और दो दिन पहले बैठक स्थगित करने को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। उन्होंने बैठक स्थल पर धरना दिया और नारेबाजी की। बैठक समाप्त होने पर महापौर के बाहर निकलने के दौरान भाजपा पार्षदों ने उनका रास्ता रोककर विरोध जताया। बजट बैठक हंगामे के बावजूद पूरी हो गई, लेकिन राजनीतिक विवाद और विरोध-प्रदर्शन जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं।