चार दिन से लापता प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, पहाड़ियों से मिला शव

जिले के सुमेरपुर से बीते चार दिनों से लापता प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई और शव को 45 किलोमीटर दूर मोरस की पहाड़ियों में फेंक दिया गया। सिरोही जिले की पिंडवाड़ा पुलिस को यह शव बरामद हुआ है।

बीते चार दिन से सुमेरपुर से लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव 45 किमी दूर सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित मोरस की पहाड़ियों में मिला है। एसपी अनिल कुमार ने बताया कि 4 दिन पूर्व घर से निकले सुरेश कुमार देवासी (30) का शव मोरस पुलिस चौकी से करीब 3 किलोमीटर दूर जंगल में मिला है। शव को पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हत्यारों ने सुरेश की कार करीब 40 किलोमीटर दूर उदयपुर जिले की पहाड़ियों में छोड़ दी थी।

मामले में सुरेश के मामा शंकर देवासी ने पिंडवाड़ा थाने में लूट के इरादे से हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि पाली के सुमेरपुर में पुराडा सुरेश देवासी प्रॉपर्टी और फाइनेंस का काम करता था जो शनिवार सुबह कार लेकर पिंडवाड़ा जाने के लिए घर से निकला था। इसके बाद उसे कॉल करने के बाद उसने दिन भर में एक बार भी फोन नहीं उठाया, जिस पर शनिवार देर शाम सुमेरपुर सदर थाने में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।

मंगलवार शाम पिंडवाड़ा पुलिस को मोरस पुलिस चौकी से 3 किलोमीटर दूर पहाड़ियों में उसका शव मिला, जिस पर तीन गोलियों के निशान हैं। पुलिस द्वारा मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करवाने पर उसके सीने में फंसी हुई एक गोली मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Back to top button