पीएम मोदी करेंगे बागेश्वर धाम में 100 बिस्तर के कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में 100 बिस्तर के कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। यह अस्पताल चार चरणों में 200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। साथ ही, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव में शामिल होंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में 100 बिस्तर के कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। बुधवार को खजुराहो सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बागेश्वर धाम में तैयारियों का निरीक्षण किया। अब पीएम मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा पहुंचकर विधिविधान से कैंसर अस्पताल की नींव रखेंगे। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि आयोजन और उसकी व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां जारी हैं। यह अस्पताल न केवल बुंदेलखंड बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक बड़ी सौगात होगा। प्रधानमंत्री का सपना है कि देश को कैंसर मुक्त बनाया जाए।

बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट होगा नाम
बागेश्वर धाम में बनने वाले अस्पताल का नाम ‘बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट’ रखा जाएगा। इस मौके पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत विश्वामित्र का भारत है, जो चीन, रूस और यूक्रेन का भी मित्र है। भले ही इन देशों के बीच आपसी संवाद न हो, लेकिन भारत विश्व मित्र की भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री देश को एक नई दिशा दे रहे हैं और यह खुशी की बात है कि वे भूमिपूजन कार्यक्रम में बागेश्वर धाम पधार रहे हैं। हम प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और बागेश्वर धाम के सहयोगियों के साथ बेहतर व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हैं।

25 एकड़ में तीन साल में बनेगा अस्पताल
कैंसर अस्पताल का निर्माण चार चरणों में पूरा किया जाएगा। 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 100 बिस्तर वाले अस्पताल के लिए 25 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। यह अस्पताल तीन साल में बनकर तैयार होगा। अस्पताल के निर्माण में होने वाला खर्च कथा से मिलने वाली राशि और दानदाताओं के सहयोग से जुटाया जाएगा। यहां जर्मनी और इंग्लैंड के डॉक्टर भी सेवाएं देंगे।

मुफ्त होगा गरीबों का इलाज
अस्पताल में गरीब मरीजों का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा। अस्पताल में फूड कोर्ट, धर्मशाला, एक्जीबिशन कॉम्पलेक्स, फार्मेसी और शॉपिंग कॉम्पलेक्स, यज्ञशाला आदि सुविधाएं बनाई जाएंगी। मरीजों के लिए एंबुलेटरी केयर एरिया, जनरल वार्ड, पैथोलॉजी, सीटी स्कैन, एमआरआई, रेडियोथैरेपी और कीमोथैरेपी, ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू की व्यवस्था भी होगी। अस्पताल का संचालन बागेश्वर धाम ट्रस्ट समिति करेगी। बता दें कि देश राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी बागेश्वर धाम आएंगी। वे यहां होने वाले सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव में शामिल होंगी।

Back to top button