किंग से लेकर प्रिंस तक, टीम इंडिया की जीत के ये 5 खिलाड़ी रहे हीरो
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/UTG89.jpg)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 142 रन से हराया। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 3 मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के पास अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का यही मौका था। भारतीय टीम इस प्री बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत अंकों से पास हुई। आखिरी वनडे में विराट कोहली का बल्ला भी चल गया। आइए जानते हैं कि अहमदबाद वनडे में भारत की जीत के हीरो कौन-कौन से प्लेयर रहे।
शुभमन गिल
टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल ने तीसरे वनडे में तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 109.80 की स्ट्राइक रेट से 102 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौकों के साथ ही 3 छक्के भी लगाए। गिल ने विराट कोहली को साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। शानदार बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
विराट कोहली
लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का तीसरे वनडे में बल्ला चला। कोहली ने 55 गेंदों का सामना किया और 7 चौके- 1 छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। वनडे में करीब 15 महीने बाद विराट कोहली ने फिफ्टी लगाई। इससे पहले उन्होंने 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। यह वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच था।
श्रेयस अय्यर
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन उम्दा रहा। आखिरी वनडे में श्रेयस ने तूफानी बल्लेबाजी की। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने 64 गेंदों पर 78 रन ठोक दिए। इस दौरान अय्यर के बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले। अय्यर मध्यक्रम में लगातार भारतीय पारी को मजबूती दे रहे हैं।
अक्षर पटेल
मुकाबले में अक्षर पटेल ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। वह बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन गेंद से खतरनाक साबित हुए। उनकी गेंदबाजी पर इंग्लैंड के बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस गए। अक्षर ने 6.2 ओवर गेंदबाजी की और 3.50 की इकॉनमी से 22 रन देकर 2 विकेट लिए। इतना ही नहीं उन्होंने 12 गेंदों पर 13 रन की पारी भी खेली।
अर्शदीप सिंह
357 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की कमर अर्शदीप सिंह ने तोड़ दी। उन्होंने इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को पवेयिलन भेजा। फिल सॉल्ट ने 23 और बेन डकेट ने 34 रन बनाए। सिंह ने 5 ओवर गेंदबाजी की और 33 रन देकर 2 सफलताएं प्राप्त कीं।