अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप के साथ करेंगे बैठक
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/iuy879.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी 10वीं आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका पहुंच गए हैं।प्रधानमंत्री मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे।
अगले दिन उनकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुप्रतीक्षित मुलाकात होगी। ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह उनसे पहली मुलाकात होगी।
भारतीय समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी
भारतीय समुदाय की एक सदस्या ने कहा कि हम लोग यहां पर बहुत उत्साहित हैं। यहां पर एक सदस्य बैसाखी पर भी आई हुई हैं। हम लोग यहां प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।
मैं मोदी की डाई हार्ट फैन
भारतीय समुदाय की एक सदस्या अलका व्यास ने कहा कि मैं पीएम मोदी की डाई हार्ट फैन हूं। मैं वास्तव में उनकी प्रशंसा करती हूं जो वह हमारे देश के लिए और भारत के कर रहे हैं…हम उन्हें यहां समर्थन करने के लिए यहां हुए हैं।
पीएम मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (स्थानीय समय) पर वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) तुलसी गबार्ड के साथ बैठक की। पीएम मोदी और गबार्ड ने भारत-अमेरिका दोस्ती के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करने वाले मोदी चौथे राष्ट्र प्रमुख होंगे
ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करने वाले मोदी चौथे राष्ट्र प्रमुख होंगे। इस बैठक की अहमियत इसलिए बढ़ गई है क्योंकि इसी दिन राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से कई देशों से आने वाले उत्पादों पर उनकी सरकार शुल्क लगाने जा रही है।
टैरिफ और कारोबारी मुद्दे पर करेंगे चर्चा
भारत सरकार के साथ ही यहां के बाजार की भी इस घोषणा पर नजर होगी कि ट्रंप भारतीय उत्पादों पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाते हैं या नहीं।
यह तय है कि मोदी और ट्रंप की मुलाकात में इस बार कारोबारी मुद्दे हावी रहेंगे। भारत की तरफ से अमेरिका के साथ व्यापार घाटे को कम करने के लिए कुछ उपायों की घोषणा भी किए जाने की संभावना है।
बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना हुए मोदी
प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा समाप्त करने के बाद बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना हुए। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को मोदी अमेरिका में पहले कुछ कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे और फिर शाम चार बजे (वाशिंगटन समयानुसार) अमेरिकी राष्ट्रपति भवन (व्हाइट हाउस) पहुंचेंगे। वहां उनकी ट्रंप के साथ दो चरणो में मुलाकात होगी। दोनों नेताओं की एक बैठक बगैर अधिकारियों की होगी और दूसरी बैठक में दोनों तरफ से तमाम अधिकारी मौजूद होंगे।
एस. जयशंकर और अजित डोभाल भी पीएम के साथ रहेंगे
भारतीय दल में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा शामिल रहेंगे। प्रधानमंत्री अमेरिका में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे।विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच भारत व अमेरिका के द्विपक्षीय रिश्तों से जुड़े हर मुद्दे पर बात होगी।
खास तौर पर ट्रंप के पहले कार्यकाल में जिन क्षेत्रों में सहयोग पर सहमति बनी थी, लेकिन बाद में प्रगति नहीं हो सकी, उस पर भी विमर्श किया जाएगा। हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकी व तकनीकी सहयोग और द्विपक्षीय कारोबार से जुड़े सभी मुद्दे भी विस्तार से उठेंगे।
परमाणु सहयोग के क्षेत्र में कुछ अहम घोषणाओं की उम्मीद
ट्रंप प्रशासन ने जिस तरह से गैरकानूनी तौर पर रहने वाले प्रवासी भारतीयों को भेजने की प्रक्रिया तेज की है और भारतीय उत्पादों पर भी सीधे तौर पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी दी है, यह मुद्दा भी अहम रहेगा। परमाणु सहयोग के क्षेत्र में कुछ अहम घोषणाओं की उम्मीद भी है।
हाल ही में भारत सरकार ने परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने की राह आसान बनाने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि इससे परमाणु ऊर्जा क्षेत्र की अमेरिकी कंपनियों के भारत में प्रवेश की राह आसान हो गई है। रक्षा व सुरक्षा सहयोग को लेकर दोनों देशों के बीच चल रहे काम की समीक्षा भी की जाएगी।
सबसे पहले नेतन्याहू ने की थी ट्रंप से मुलाकात
दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप से मुलाकात करने वाले वैश्विक नेताओं में सबसे पहले नेता इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू थे। उनके बाद जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा और जार्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय ने उनसे मुलाकात की थी।