गूगल मैप को देखते-देखते जा रहा था शख्स, नदी के ऊपर नजर आ रही थी रोड
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/yut-1.jpg)
गूगल मैप की सुविधा लोगों के लिए बड़े काम की होती है. आप बड़ी आसानी से किसी अनजान रास्ते की यात्रा कर सकते हैं. रास्ता खोजने में आपको किसी को पूछने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. पर कई बार ऐसी भी स्थिति आती है कि गूगल मैप लोगों को गलत रास्ते बता देता है. इस चक्कर में बहुत से लोग रास्ता भटक जाते हैं. पिछले दिनों तो एक खबर आई थी, जिसमें एक कार गूगल मैप (Google Map Road on River Viral Video) को फॉलो करते हुए निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गई थी. हाल ही में एक शख्स ने गूगल मैप से जुड़ा अपना एक अनुभव शेयर किया. वो मैप देखते-देखते अपने रास्ते पर जा रहा था. मैप में नदी के ऊपर रास्ता नजर आ रहा था. पर जब वो नदी के किनारे पर पहुंचा, तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि सामने कोई रास्ता नहीं था.
इंस्टाग्राम यूजर @ypankaj225 ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि जब वो बक्सर से दिल्ली जा रहे थे, तब गूगल मैप ने कैसे उन्हें छला और उन्हें रास्ता भटका दिया. इस वीडियो को 26 जनवरी को पोस्ट किया गया है. वायरल वीडियो में वो बताते हैं कि वो गूगल मैप का इस्तेमाल कर के बक्सर से दिल्ली की ओर जा रहे थे. पूरे रास्ते उन्होंने मैप को ही फॉलो किया.