असिस्टेंट लोको पायलट रिजल्ट के लिए अब ज्यादा नहीं करना होगा इंतजार
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-537.jpg)
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 1 भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम के अगले चरण में यानी कि सीबीटी 2 में शामिल होना होगा। सीबीटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र और एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर ही रिलीज की जाएगी। परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे।
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी इस वक्त बड़ी बेसब्री से नतीजों की राह देख रहे हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से रिजल्ट की तारीख और टाइम का एलान तो अभी नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि, अब परीक्षार्थियों को नतीजों के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि, परीक्षा परिणाम इसी महीने घोषित हो सकते हैं। हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को केवल ऑफशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
RRB ALP Exam Result 2025: पिछले साल नवंबर में हुई थी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा
आरआरबी (RRB) की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन पिछले साल 25 नवंबर से 29 नवंबर, 2024 तक किया गया था। परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के बाद, प्रोविजनल आंसर-की 05 दिसंबर, 2025 को जारी की गई थी। इसके बाद, कैंडिडेट्स को 5 दिनों के भीतर ऑब्जेक्शन दर्ज कराना था। बोर्ड की ओर से 10 दिसंबर को ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर दी गई थी। वहीं, अब परीक्षार्थियों को परिणाम का इंतजार है, जिसके जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।
RRB ALP Exam Result 2025: आरआरबी एएलपी रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स
आरआरबी एएलपी रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाना होगा- उदाहरण के लिए आरआरबी चंडीगढ़ – https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाएं। यहां, दाईं ओर दिए गए ‘परिणाम’ टैब पर क्लिक करें। अब यहां, ‘सहायक लोको पायलटों के लिए प्रथम चरण सीबीटी का सीईएन -01/2024 परिणाम’ पर क्लिक करें। अब परिणाम डाउनलोड करें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 18,799 सहायक लोको पायलट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इससके अलावा, हाल ही में रेलवे में ग्रुप डी के 32 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। फिलहाल इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। कैंडिडेट्स 22 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।