OpenAI के भविष्य पर Elon Musk की नजर!

तीन साल पहले ट्विटर (अब एक्स) का अधिग्रहण करने वाले टेस्ला के मालिक एलन मस्क की नजर अब ओपनएआई पर है। उनकी अगुआई वाले कंर्सोटियम ने ओपनएआई को 97.4 अरब डॉलर में खरीदने का प्रस्ताव दिया है।

रॉयटर्स के मुताबिक ओपनएआई के सीईओ सैम आल्टमैन ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और कहा, ‘नहीं धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर को 9.74 अरब डॉलर में खरीद लेंगे।’

मस्क ने खरीदा था ट्विटर

बता दें कि मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया था। उन्होंने बाद में इस इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम बदलकर एक्स कर दिया था। वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, ओपनएआई को खरीदने का प्रस्ताव देने वाले मस्क के नेतृत्व वाले कंर्सोटियम में एक्सएआई, बैरन कैपिटल ग्रुप, इमैनुएल कैपिटल मैनेजमेंट और अन्य शामिल हैं।

समझौता होने पर एक्सएआई का ओपनएआई के साथ विलय हो सकता है। मस्क के प्रस्ताव से ओपनएआई के सीईओ आल्टमैन के साथ चैटजीपीटी निर्माता के भविष्य को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के गहराने का अंदेशा जताया जा रहा है।

मस्क ने दिया था बोर्ड से इस्तीफा

मस्क और आल्टमैन ने 2015 में गैर लाभकारी के तौर पर ओपनएआई को शुरू करने में मदद की थी और बाद में उनमें इस बात पर प्रतिस्पर्धा थी कि इसका नेतृत्व किसे करना चाहिए। मस्क के 2018 में बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद से इस स्टार्टअप की दिशा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।
उन्होंने 2023 में एआई स्टार्टअप एक्सएआई की स्थापना की। टेस्ला के सीईओ और इंटरनेट मीडिया कंपनी एक्स के मालिक मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी हैं। उन्होंने ट्रंप के चुनाव में करीब 25 करोड़ डॉलर से मदद की थी।

चीफ एग्जीक्यूटिव हैं आल्टमैन
वह सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं। मस्क ने पिछले वर्ष अगस्त में आल्टमैन और अन्य पर मुकदमा किया था, जिसमें यह आरोप लगाया था कि उन्होंने सार्वजनिक हित की जगह लाभ के लिए अनुबंध के प्रविधानों का उल्लंघन किया।

बता दें कि सैम आल्टमैन ओपनएआई के चीफ एग्जीक्यूटिव हैं। वह नॉन प्रॉफिट के बोर्ड के सदस्य भी है। पिछले साल मई में एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा था कि उनके पास कंपनी का एक भी स्टॉक नहीं है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक आल्टमैन का फोकस ओपनएआई को फुल प्रॉफिट कंपनी बनाने पर है।

मस्क का ऑफर क्यों ठुकराया?
एलन मस्क का ऑफर सैन ऑल्टमैन ने पुराने विवाद की वजह से ठुकराया हो, ऐसा भी नहीं है। दरअसल मस्क ने जिस 97.4 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया है, वह ओपनएआई के वैल्यूएशन ने बेहद कम है। बीबीसी के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर में हुए ताजा फंडिंग राउंड में ओपनएआई की फंडिंग 157 बिलियन डॉलर आंकी गई थी।

सिर्फ इतना ही नहीं, अनुमान है कि अगले फंडिंग राउंड तक इसकी वैल्यू 300 बिलियन डॉलर की हो जाएगी। जाहिर है कि 300 बिलियन डॉलर वाली कंपनी के प्रमुख आल्टमैन मस्क के 97.4 बिलियन डॉलर वाले ऑफर में तो दिलचस्पी नहीं दिखाएंगे। हालांकि जानकारों का मानना है कि ऐसा ऑफर देकर मस्क ओपनएआई की वैल्यूएशन बिगाड़ना चाहते हैं।

मस्क पर आल्टमैन के आरोप
अमेरिकी टीवी चैनल ब्लूमबर्ग से बात करते हुए सैम आल्टमैन ने एलन मस्क पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एलन ने लंबे समय से हर तरह की कोशिश की है और यह उसमें से लेटेस्ट हैं। आल्टमैन ने कहा कि मुझे लगता है कि वह शायद हमें स्लो करने की कोशिश कर रहे हैं।

सैम ने कहा कि ‘काश वह कोई बेहतर प्रोडक्ट बनाकर मुकाबला कर पाते। ढेर सारे केस, कई फालतू कोशिशें और अब ये। पर हम सिर्फ अपना काम करते रहेंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘शायद मस्क की पूरी जिंदगी इनसिक्योरिटी से भरी हुई है। वह खुश आदमी नहीं हैं। मैं समझ सकता हूं।’

Back to top button