दिल्ली: क्या दिल्ली में आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक की जगह लेगा आयुष्मान आरोग्य मंदिर

नई सरकार बनने पर दिल्ली में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जा सकते हैं। जबकि दिल्ली में आप सरकार ने एक हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाने की घोषणा की थी। इसमें से करीब 545 मोहल्ला क्लीनिक बन पाए हैं।

दिल्ली में प्राथमिक चिकित्सा सुविधा की स्थिति सुधारने के लिए आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक की जगह जल्द आयुष्मान आरोग्य मंदिर ले सकते हैं। दिल्ली में एक हजार से अधिक आरोग्य मंदिर बनने की उम्मीद है।

दरअसल, दिल्ली में बदली सत्ता के साथ कई बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। दिल्ली में आप की सरकार रहते हुए केंद्र की योजनाएं लागू नहीं हो पाईं। भाजपा ने चुनाव के दौरान सत्ता मिलने पर केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को लागू करने का दावा किया था। विधानसभा चुनाव में भाजपा 48 सीटों के साथ सरकार बना रही है। ऐसे में दिल्ली में अब आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) व प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन योजना (पीएम-एबीएचआइएम) लागू हो सकेगी। दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाने से प्राथमिक स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा।

केंद्र सरकार ने साल 2021 में पीएम-एबीएचआइएम योजना शुरू की थी। इसके तहत दिल्ली को 2406 करोड़ से 1139 शहरी स्वास्थ्य व वेलनेस सेंटर, 11 जिला एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य लैब व दस क्रिटिकल केयर ब्लाॅक बनाने थे लेकिन दोनों सरकार के बीच विवाद होने से दिल्ली में यह योजना लागू नहीं हो पाई। नई सरकार बनने पर दिल्ली में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जा सकते हैं। जबकि दिल्ली में आप सरकार ने एक हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाने की घोषणा की थी। इसमें से करीब 545 मोहल्ला क्लीनिक बन पाए हैं।

योजनाओं को लागू करने में नहीं आएगी समस्या
दिल्ली के पूर्व आईएएस अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली का बजट 70 हजार करोड़ रुपये का है। ऐसे में भाजपा ने जो घोषणाएं की हैं उन्हें केवल दिल्ली के बजट से पूरा नहीं किया जा सकता। इन्हें पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का सहारा लेना होगा। केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजनाओं के तहत सुविधाएं दे रही हैं। मौजूदा योजनाओं को लागू करने की गारंटी खुद प्रधानमंत्री ने दी है। ऐसे में इन्हें जल्द शुरू किया जा सकेगा।

दिल्ली में 72 लाख लोगों को मिल सकती है सुविधा
योजना लागू होने पर दिल्ली में आयुष्मान योजना की मदद से 72 लाख लोगों को सुविधा मिल सकती है। इसके अलावा 70 साल से अधिक आयु के लोग भी शामिल हैं। योजना में शामिल होने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट abdm.gov.in पर जांच करनी होगी। जांच होने पर आधार कार्ड या राशन कार्ड को पीएमजेएवाई कियोस्क पर वेरीफाई करवाना होगा। पूरी जांच होने के बाद यह सुविधा मिल जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में मुफ्त राशन ले रहे लोगों को यह सुविधा मिल सकती है। मौजूदा समय में इस योजना से 72 लाख से अधिक लोग सुविधा पा रहे हैं।

बदलेगा दिल्ली सरकार का लोगो
भाजपा की सरकार का गठन होने के साथ ही दिल्ली सरकार का लोगो भी बदल सकता है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली सरकार का लोगो बदल दिया था। साथ ही पंच लाइन में आप की सरकार लिखा गया था। इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस की शीला सरकार के समय दिल्ली सरकार का लोगो अलग था। उस समय पंच लाइन मेरी दिल्ली मैं ही सवारूं था।

Back to top button