रामनाथ कोविंद होंगे राष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्‍मीदवार, समर्थन पर सीएम की चुप्पी…

राष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए आखिर भाजपा ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को भाजपा की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्‍मीदवार बनाया गया जिसमें सत्तारूढ़ एनडीए के बाकी दलों ने भी अपनी सहमति जाहिर कर दी। कोविंद के नाम की घोषणा खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने की। हालांकि कांग्रेस ने आम सहमति बनाने की संभावनाओं से इनकार कर दिया। कांग्रेस ने कहा कि सरकार ने अपना निर्णय हमें बताया, न कि कुछ नामों पर चर्चा की। सरकार की तरफ से आम सहमति बनाने की कोशिश ही नहीं की गई।
रामनाथ कोविंद होंगे राष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्‍मीदवार, समर्थन पर सीएम की चुप्पी...

कांग्रेस बोली, सरकार ने अपना फैसला थोपा-आम सहमति की गुंजाइश ही नहीं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार ने निर्णय करने के बाद सिर्फ नाम बताया। उसमें आम सहमति की गुंजाइश की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं? आजाद ने कहा कि बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायुडू जब बात करने आए थे, हमें उम्मीद थी कि अपने साथ वो कुछ नाम लाए होंगे, जिनपर चर्चा होगी। पर वैंकेया बिना किसी नाम के ही हमसे बातचीत करने आ गए। उन्होंने कहा था कि जब हम कुछ नामों पर निर्णय लेंगे, तो आपको बताएंगे। घोषणा से पहले हम आम सहमति बनाने के लिए कुछ नामों पर चर्चा करेंगे। पर सरकार की तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं किया गया। सरकार ने तो सिर्फ अपना निर्णय सुनाया है। ऐसे में आम सहमति की बात करना बेमानी होगी।

एनडीए की तरफ से रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी खुश दिखे। उन्होंने ट्विटर पर कोविंद की उम्मीदवारी पर कहा कि कोविंद ने अपना पूरा जीवन गरीबों के लिए समर्पित कर दिया। वो किसान के बेटे हैं।

रामनाथ कोविंद के नाम के बारे में अमित शाह ने उद्वव ठाकरे से बात की थी। हम कुछ दिनों में समर्थन पर निर्णय करेंगेः शिवसेना।

विपक्षी दलों की बैठक में नाम पर विचार करेंगे। NDA ने जो नाम दिया है उसपर भी बात करेंगेः शरद यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और तमिलनाडु के सीएम ई.पलानीसामी से बात की।

टीआरएस ने रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी का समर्थन किया।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी से बात करके फैसला लेंगे।

रामनाथ कोविंद ने नीतीश कुमार से बात की और चाय पर बुलाया है।

इस पूरे मामले पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बताया कि पार्टी की ओर से इस संबंध में सहयोगी दलों के साथ ही कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और कई बड़े नेताओं से बात की गई है। अमित शाह ने बताया कि 23 तारीख को रामनाथ कोविंद की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: कोविंद किसान के बेटे हैं, वे असाधारण राष्ट्रपति होंगे- पीएम मोदी

इससे पहले राष्ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के लिए भाजपा के संसदीय दल की बैठक में घंटेभर तक चर्चा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू, वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे। बैठक के बाद अमित शाह ने संसदीय बोर्ड में हुए फैसले की जानकारी सबको दी। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार फैसले से पहले केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को इस फैसले की जानकारी दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button