Champions Trophy 2025 से पहले रोहित शर्मा की फॉर्म पर ये क्‍या बोल गए क्रिस गेल?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए अच्‍छी खबर सामने आई। रोहित शर्मा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक ठोका। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित बुरी तरह फेल रहे थे। उन्‍होंने 3 टेस्‍ट में सिर्फ 31 रन बनाए थे। अब वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने भी रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर बात की है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए अच्‍छी खबर सामने आई। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक ठोका। इससे पहले रोहित के बल्‍ले में जंग लग गई थी। ऑस्‍ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित बुरी तरह फेल रहे थे। उन्‍होंने 3 टेस्‍ट की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे। खराब प्रदर्शन को देखते हुए रोहित खुद ही आखिरी टेस्‍ट नहीं खेले थे।

अब भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी हो चुकी है। इंग्‍लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में रोहित ने 90 गेंदों पर 119 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था। रोहित अब वनडे में दूसरे सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले बलेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने वनडे में अब तक 338 सिक्‍स लगाए हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर पाकिस्‍तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं, जिन्‍होंने वनडे में 351 हवाई फायर किए।

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा की फॉर्म पर बात की। गेल ने कहा, “रोहित शर्मा एक वर्ल्‍ड क्‍लास प्‍लेयर हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में कई दोहरे शतक लगाए हैं। वह हिटमैन हैं और अब वनडे क्रिकेट में उनके नाम सबसे ज्यादा छक्के हैं। उन्होंने हाल ही में एक शतक बनाया है। मुझे पता है कि उनके लिए टेस्ट सीरीज कठिन थी लेकिन अच्छे खिलाड़ी हमेशा उन्हें पीछे छोड़ देते हैं और आगे देखने की कोशिश करते हैं।”

पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात पर क्रिस गेल कहते हैं, “उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैं इतने समय से भारत आता रहा हूं और प्रधानमंत्री के साथ मिलने का मौका मिलना शानदार था। आप मेरे इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं, मैंने वास्तव में उस पल को पिन किया है।”

Back to top button