राज्य स्तरीय महिला पावर लिफ्टिंग में फतेहपुर ओवरऑल चैंपियन, बरेली की टीम उप विजेता!
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-494.jpg)
बरेली पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में फतेहपुर की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। बरेली की टीम दूसरे और कानपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही।
बरेली में द्वितीय उषा मां राज्य स्तरीय महिला पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का सोमवार को समापन हो गया। बरेली पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में फतेहपुर की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। बरेली की टीम दूसरे और कानपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही। यह प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर्स, एक्विप्ड और अन-एक्विप्ड वर्गों में हुई।
मिनी बाइपास के बैंक्वेट हाल में हुई सब जूनियर महिला एक्विप्ड वर्ग के 43 किलो भार में फतेहपुर की पूनम सिंह ने पहला, कानपुर की यशी यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में भी फतेहपुर की पूनम सिंह ने बाजी मारी। 47 किलो सब-जूनियर एक्विप्ड वर्ग में कानपुर की श्रेया गौड़ ने प्रथम स्थान हासिल किया।
जूनियर वर्ग में आकृति अव्वल
जूनियर वर्ग में बरेली की आकृति कश्यप ने पहला स्थान हासिल हुआ। सीनियर वर्ग में फतेहपुर की पूनम सिंह ने प्रथम स्थान पाया। 52 किलो सब-जूनियर एक्विप्ड वर्ग में कानपुर की नैनसी कटियार प्रथम, फतेहपुर की स्वप्निल सिंह द्वितीय स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग में सीतापुर की संध्या मिश्रा ने पहला, स्वप्निल सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 57 किलो जूनियर एक्विप्ड वर्ग में बरेली की चांदनी को पहला स्थान हासिल हुआ।
सीनियर वर्ग में बरेली की अनीता देवी ने पहला, फतेहपुर की रीना गुप्ता ने दूसरा स्थान हासिल किया। मास्टर वर्ग में फतेहपुर की रीना गुप्ता ने बाजी मारी। वहीं 63 किलो सब-जूनियर एक्विप्ड वर्ग में उन्नाव की अराध्या तिवारी प्रथम स्थान मिला। जूनियर वर्ग में सीतापुर की प्राची पटेल को पहला, फतेहपुर की रिशिमा पटेल को दूसरा स्थान मिला।
सीनियर वर्ग में मुरादाबाद की पुष्पा चहर ने पहला, सीतापुर की प्राची पटेल ने दूसरा और फतेहपुर की रिशिमा पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 69 किलो सब-जूनियर वर्ग में बरेली की इरा अली को प्रथम, कानपुर की अंजलि मिश्रा को द्वितीय, बरेली की शिखा यादव को तृतीय स्थान मिला।
76 किलो वर्ग के नतीजे
76 किलो सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर वर्ग में क्रमश: बरेली की शाविका, यशसवी, रीता, रीता को पहला स्थान हासिल हुआ। 84 किलो जूनियर और सीनियर में क्रमश: खुशी गुप्ता और फतेहपुर की ओजस्वी ने बाजी मारी। वहीं अन-एक्विप्ड वर्ग में स्ट्रांग वुमन का खिताब पूनम सिंह, प्राची पटेल, पुष्पा चहर, तपस्या गौतम को मिला। एक्विप्ड वर्ग में पूनम सिंह, खुशी गुप्ता, पुष्पा चहर, रीता सिंह को इस खिताब से नवाजा गया।
ओवरऑल चैंपियन फतेहपुर रहा। बरेली ने दूसरा और कानपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि अपर आयुक्त प्रीति जायसवाल और विशिष्ट अतिथि रंजना सोलंकी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।