मुंबई: अंधेरी के फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-473.jpg)
मुंबई के अंधेरी में एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद है और लगातार आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। मुंबई अग्निशमन विभाग ने जानकारी दी है कि अभी तक किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। आग कैसे लगी इसकी भी जांच हो रही है।
मुंबई के अंधेरी के ओशिवारा इलाके में एक फर्नीचर गोदाम में आग लग गई है। इस घटना में कम से कम दस दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 20 से अधिक दमकल गाड़ियां और वाटर टैंकर्स मौके पर पहुंच चुकी है। आग बुझाने की कोशिश लगातार जारी है।
आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। इस घटना में अब तक किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। सोशल मीडिया पर लोगों ने आग लगने के कई वीडियो शेयर किए हैं।
आसमान में उठा काले धुएं का गुब्बार
वीडियो में देखा जा सकता है कि, फर्नीचर गोदाम से धुएं का काला गुब्बार आसमान में उठ रहा है। आग की लपटें भी दिखाई दे रही है। दमकल विभाग लगातार आग बुझाने के प्रयासों में लगी हुई है।