उत्तराखंड की चमक बरकरार…दो स्वर्ण समेत 10 और मेडल मिले, 77 पहुंची पदकों की संख्या

राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड ने सोमवार को भी पदकों की बारिश जारी रखी। राज्य को दो स्वर्ण सहित 10 पदक मिले हैं। जिससे पदकों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। इनमें 17 स्वर्ण, 27 रजत और 33 कांस्य पदक हैं।

3000 मीटर रेस में अंकिता ध्यानी और जूडो में सिद्धार्थ रावत ने स्वर्ण पदक जीता है। जबकि चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में प्रखर, साहिल मलिक, अनु कुमार और प्रवीण ने रजत पदक जीता। मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम स्पर्धा में भागीरथी रावत, आरना चौहान और श्रद्धा जोशी ने रजत पदक जीता। वहीं, जूडो पुरुष 73 किलोग्राम वर्ग में प्रदीप रावत ने रजत पदक हासिल किया।

जबकि जूडो पुरुष वर्ग 66 किलोग्राम वर्ग में आयुष मावड़ी, लॉन टेनिस महिला डबल वर्ग में दिया चौधरी व जया कपूर, मॉडर्न पेंटाथलॉन महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में भागीरथी रावत, इसी प्रतियोगिता की पुरुष टीम स्पर्धा में कनिष्क जोशी, अंश बिष्ट व सूर्या पटेल और साइकिलिंग में सुनीता श्रेष्ठा ने कांस्य पदक जीता।

Back to top button