राष्ट्रपति चुनाव: कोविंद किसान के बेटे हैं, वे असाधारण राष्ट्रपति होंगे- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद को एनडीए का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि वे एक विशिष्ट राष्ट्रपति बनेंगे और दबे-कुचले, गरीबों तथा वंचितों के प्रति अपनी आवाज उठाते रहेंगे।

राष्ट्रपति चुनाव: कोविंद किसान के बेटे हैं, वे असाधारण राष्ट्रपति होंगे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राम नाथ कोविंद एक किसान के बेटे हैं, जो एक विनम्र पृष्ठभूमि से हैं। उन्होंने अपना जीवन समाज सेवा और गरीब तथा वंचितों के लिए लगाया है। 

उन्होंने कहा कि वे कानून की जानकारी रखने वालों के पृष्ठभूमि से आते हैं, उनका ज्ञान और संविधान की समझ देश के लिए फायदेमंद होगा।

गौरतलब है कि दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में आज दोपहर राष्ट्रपति पद के लिए कोविंद को एनडीए का उम्मीदवार बनाए जाने का निर्णय लिया गया। 

यह भी पढ़ें: वेटिंग ही रह गए आडवाणी, आखिरी गाड़ी में भी नहीं मिली सीट

बैठक खत्म होने के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कोविंद को एनडीए का उम्मीदवार बनाए जाने की ​घोषणा की। वहीं, घोषणा से पहले वेंकैया नायडू ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को उन्हें राजग उम्मीदवार बनाए जाने की जानकरी दी। पीएम मोदी ने इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जानकारी दी।

Back to top button