‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ का टीजर जारी
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-433.jpg)
निर्माता-निर्देशक राम माधवानी के ओटीटी शो द वेकिंग ऑफ ए नेशन का टीजर जारी हो चुका है। इस शो में जलियांवाला बाग हत्याकांड की पूरी कहानी दिखाई गई है। इस शो को ओटीटी पर देखा जा सकता है।
शो ‘वेकिंग ऑफ ए नेशन’ का टीजर जारी हो गया है। इस शो में जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़े कई पहलुओं को दिखाया जाने वाला है। इस शो का निर्देशन नेशनल और इंटरनेशनल एमी नॉमिनेटेड फिल्ममेकर राम माधवानी ने किया है।
कुछ ऐसी है शो की कहानी
‘वेकिंग ऑफ ए नेशन’ की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। शो की कहानी एक कोर्ट रूम और जलियांवाला बाग हत्याकांड के दौरान हुए दंगों और भारत की स्थिति की झलक दिखा रहा है।
ऐसे आया शो बनाने का विचार
शो के बारे में बात करते हुए, निर्माता-निर्देशक राम माधवानी ने बताया, “मुझे हमेशा से उपनिवेशवाद और नस्लवाद और पूर्वाग्रह के मुद्दों में गहरी दिलचस्पी रही है। सांस्कृतिक, भाषाई, सामाजिक और कलात्मक उपनिवेशीकरण से जुड़े सवाल मुझे लंबे समय से परेशान करते रहे हैं। जब मैं अपने अगले प्रोजेक्ट पर विचार कर रहा था, तो मुझे पता था कि इसे हमारे अतीत, ब्रिटिश राज और हमारे स्वतंत्रता संग्राम में निहित होना चाहिए। तभी द वेकिंग ऑफ ए नेशन का विचार आया। अब हमारे पास एक रोमांचक शो है जो एक कोर्टरूम ड्रामा को तीन दोस्तों की शक्तिशाली कहानी और भारत के भारत बनने की कहानी के साथ जोड़ता है।”
ये कलाकार आएंगे नजर
तारुक रैना, निकिता दत्ता, साहिल मेहता, भावशील सिंह, एलेक्स रीस और पॉल मैकइवान जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। शांतनु श्रीवास्तव और शत्रुजीत नाथ और राम माधवानी ने मिलकर इस शो को लिखा है। राम माधवानी को नीरजा और आर्या जैसी फिल्मों के कारण भी फैंस जानते हैं। सीरीज को सोनी लिव एप पर 7 मार्च से देखा जा सकेगा।