जम्मू: नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पर एक घुसपैठिए को पकड़ा है। घुसपैठिए से पूछताछ की जा रही है।

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पर एक घुसपैठिए को पकड़ा है। घुसपैठिए से पूछताछ की जा रही है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह किस मकसद से भारतीय सीमा में घुसा है।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार दोपहर को नशे की हालत में घुसपैठिए ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। सीमा पर तैनात सतर्क जवानों ने उसको पकड़ लिया। घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के कोटली जिले के सेरी गांव के अब्दुल रहमान (40) के रूप में हुई है। आरोपी से उसके कब्जे से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई।

Back to top button