Chum Darang पर विवादित कमेंट के लिए Karanveer Mehra ने एल्विश यादव पर कसा तंज!
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/uioyo-1.jpg)
उनका बयान वायरल हो गया और यूट्यूबर को इसके लिए काफी ट्रोलिंग सहनी पड़ी। भले ही एल्विश ने इस पार्ट को अपने पॉडकास्ट वाले वीडियो से हटा दिया हो, लेकिन चर्चा कम नहीं हुई है। हाल ही में, करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने यूट्यूबर के कमेंट पर रिएक्शन दिया है।
बिग बॉस 18 के विनर बने करणवीर मेहरा और एल्विश यादव के बीच छत्तीस का आंकड़ा देखने को मिल चुका है। शो में जब एल्विश रजत दलाल का सपोर्ट करने आए थे, तब यूट्यूबर ने करण पर मीडिया को खरीदने का आरोप लगाया था। अब जब एल्विश ने उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चुम दरांग को लेकर विवादित कमेंट किया है तो करण ने गुस्सा करने की बजाय उनका सपोर्ट किया है।
करण ने किया एल्विश को सपोर्ट
करणवीर मेहरा एक इवेंट में स्पॉट हुए। इस दौरान मीडिया ने जब उनसे एल्विश के कमेंट के बारे में सवाल किया तो एक्टर ने उनका बचाव किया। करण ने पहले तंज कसा और फिर अच्छा इंसान बताया। करण ने कहा, “कुछ न कुछ लोग बोलते रहते हैं, उनका घर चल रहा है, चलने दो। उसको समझना चाहिए कि मीडिया ने ही बनाया है सब, ज्यादा उड़ना नहीं चाहिए हवा में। जमीन पर ज्यादा मजा आता है। थोड़ा यंग लड़का है, मुझे यकीन है कि सीख जाएगा थोड़े धक्के लगेंगे तो।”
करणवीर मेहरा ने आगे कहा, “वह बुरा इंसान नहीं है। उसका शायद टोन वैसा है, लहजा वैसा है, इसलिए शायद ऐसा समझा जा रहा है। पर लड़का अच्छा है यार, मजेदार है, बहुत मजा आया उसके साथ काम करके, मुझे यकीन है कि गलत मतलब निकाला जा रहा है कहीं पर।”
एल्विश ने चुम के नाम को बताया था अश्लील
एल्विश यादव ने अपने पॉडकास्ट में रजत दलाल के साथ बातचीत में चुम दरांग के नाम को अश्लील बताया था। उन्होंने कहा था, “करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई। इतना टेस्ट किसका खराब होता है और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है। नाम चुम और काम गंगूबाई काठियावाड़ी में क्या है।”