boAt ने किफायती कीमत में लॉन्च किए नए ईयरबड्स

boAt ने भारत में अपने ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नए Nirvana X ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन बड्स की कीमत 3000 रुपये से कम रखी गई है। ग्राहक इन्हें चार कलर ऑप्शन में खरीद भी सकते हैं। इस डिवाइस में LDAC कोडेक 60ms लो लेटेंसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इस डिवाइस के फीचर्स।

BoAt Nirvana X TWS ईयरबड्स को भारत में LDAC कोडेक, 60ms लो लेटेंसी, और ऐसे ही कई फीचर्स के साथ अनाउंस किया गया है। ईयरबड्स को पहली बार एक महीने पहले CES 2025 इवेंट में शोकेस किया गया था। ईयरबड्स को अलग-अलग कलर्स में पेश किया गया है और इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है।

BoAt Nirvana X की कीमत
Nirvana X अमेजन इंडिया पर 2,799 रुपये में लिस्टेड है। हालांकि, फ्लिपकार्ट पर इसे ‘कमिंग सून’ टैग के साथ लेबल किया गया है। ईयरबड्स गैलेक्टिक रेड, कॉस्मिक ओनिक्स, मिस्ट ब्लू और स्मोकी एमेथिस्ट वाले चार कलर्स में उपलब्ध हैं।

BoAt Nirvana X के फीचर्स
Nirvana X BoAt में HiFi साउंड के साथ नोल्स-पावर्ड डुअल ड्राइवर्स दिए गए हैं। ये 10 mm ड्राइवर हैं और कंपनी का कहना है कि दो नोल्स-इनेबल्ड ड्राइवर आपके ईयरबड्स में पसंदीदा लिसनिंग कर्व के फ्रीक्वेंसी रिस्पांस को एक एन्जॉयएबल ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए रेसिप्रोकेट करते हैं।

LDAC कोडेक सपोर्ट ओवरऑल एक्सपीरियंस को और बढ़ाता है। ये घर के अंदर और बाहर क्लियर कम्युनिकेशन के लिए चार माइक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड नॉइज कैंसिलेशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, ये Mimi द्वारा BoAt एडेप्टिव EQ को भी इंटीग्रेट करते हैं जहां आप Mimi टेक्नोलॉजीज द्वारा एडेप्टिव EQ के साथ पर्सनलाइज्ड लिसनिंग प्राप्त कर सकते हैं। आप अपनी प्रोफाइल सेट कर सकते हैं और हियरिंग प्रोफाइल को क्रैंक किए बिना मूवीज, सीरीज और पॉडकास्ट सुन सकते हैं।

एडिशनल फीचर्स में BoAt स्पेशियल ऑडियो, इन-ईयर डिटेक्शन, गूगल फास्ट पेयर और दो डिवाइस को एक साथ कनेक्ट करने के लिए मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी शामिल हैं। प्रीसेट EQ मोड्स के बीच टॉगल करने, बैटरी स्टेटस मॉनिटर करने, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी चेक करने, टच फंक्शन को मॉडिफाई करने, फीचर्स को एक्टिवेट या डीएक्टिवेट करने के लिए BoAt हियरेबल्स ऐप को यूडजर्स एक्सेस कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये बड्स IPX5 रेटेड भी हैं।

boAt Nirvana X के क्विक स्पेसिफिकेशन्स
ऑडियो: नोल्स-पावर्ड 10mm डुअल ड्राइवर्स, boAt HiFi साउंड, LDAC, स्पेशियल ऑडियो।
एडेप्टिव EQ: boAt एडेप्टिव EQ (Mimi) के साथ पर्सनलाइज्ड साउंड ट्यूनिंग।
कॉल क्लैरिटी: नॉइज-फ्री कॉल्स के लिए चार माइक के साथ AI-ENx टेक।
बैटरी: 40 घंटे तक का प्लेबैक, ASAP चार्ज (15 मिनट में 120 मिनट प्लेटाइम)।
गेमिंग: लैग-फ्री गेमिंग के लिए BEAST मोड (60ms लो लेटेंसी)।
स्मार्ट फीचर्स: इन-ईयर डिटेक्शन, मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी, गूगल फास्ट पेयर, फाइंड माई ईयरबड्स।
ड्यूरेबिलिटी: IPX5-रेटेड स्वेट और स्प्लैश रेजिस्टेंस।
ऐप सपोर्ट: कस्टमाइजेशन और हियरिंग प्रोफाइल सेटअप के लिए boAt हियरेबल्स ऐप।

Back to top button