Noise Master Buds ईयरबड्स भारत में 13 फरवरी को होंगे लॉन्च

Noise Master Buds को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। वैसे कंपनी आमतौर पर बजट प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। लेकिन अपकमिंग बड्स प्रीमियम सेगमेंट वाले हो सकते हैं। क्योंकि कंपनी ने बताया है कि इन बड्स में Bose का साउंड मिलेगा। एक पोस्टर में दावा किया गया है कि इन अपकमिंग बड्स के लिए 11 फरवरी से प्री-बुकिंग शुरू होगी।

Noise Master Buds के लिए प्री-बुकिंग भारत में 11 फरवरी को ओपन होगी। अब, कंपनी ने TWS इयरफोन्स की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। साथ ही कंपनी ने कुछ मेजर फीचर्स भी कन्फर्म किए हैं और डिजाइन टीज किया है। ये नॉइस मास्टर सीरीज में पहले प्रोडक्ट के रूप में लॉन्च होगा। ये कंपनी का एक नया लाइनअप है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि ये बोस द्वारा ट्यून किए गए ऑडियो की बदौलत एक प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। गौर करने वाली बात ये है कि ब्रांड के ज्यादातर करंट ऑडियो प्रोडक्ट्स बजट ऑफरिंग हैं।

Noise Master Buds की डिटेल
Noise Master Buds के लिए जारी अमेजन माइक्रोसाइट पर एक प्रमोशनल पोस्टर से पता चला है कि TWS इयरफोन्स का 13 फरवरी को ‘फुल रिवील’ होगा, जिससे पता चलता है कि हेडसेट उसी दिन इंडिया में लॉन्च होगा। पहले, एक ऐसे ही पोस्टर में दावा किया गया था कि वियरेबल्स के लिए प्री-बुकिंग देश में 11 फरवरी को ओपन होगी।

माइक्रोसाइट आगे बताती है कि नॉइस मास्टर बड्स LHDC 5.0 के सपोर्ट के साथ आएंगे, जो एक हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो कोडेक है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह हाई-फिडेलिटी लॉसलेस ऑडियो ट्रांसफरेंस ऑफर करता है। ईयरफोन्स 49dB तक के एडेप्टिव एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) को भी सपोर्ट करेंगे। इनके ‘साउंड बाय बोस” के साथ आने की भी पुष्टि की गई है, जिससे पता चलता है कि ईयरफोन्स में बोस द्वारा ट्यून किया गया ऑडियो होगा।

नॉइस मास्टर बड्स ईयरफोन्स का डिजाइन माइक्रोसाइट पर दिखाया गया है। एक ईयरबड में ईयर टिप्स और एक स्लीक, राउंडेड स्टेम के साथ क्लासिक इन-ईयर डिज़ाइन है। स्टेम में डुअल-टोन फिनिश है, जिसके नीचे ब्रांड का नाम है। ऊपर के पास एक सर्कुलर मार्किंग संभवतः टच सेंसर्स के लोकेशन को शोकेस करता है, जिसके ठीक ऊपर एक माइक्रोफोन यूनिट रखा गया है।

नॉइस मास्टर बड्स के चार्जिंग केस माने जाने वाले हिस्से पर एक पिल के आकार की LED लाइट देखी गई है। ये LED एक फंक्शनल काम को पूरा कर सकता है। संभावित रूप से ये कनेक्टिविटी या बैटरी लेवल या चार्जिंग स्टेटस को दिखा सकता है। आने वाले दिनों में ईयरबड्स को लेकर और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

Back to top button