मेले में छाया ये ‘बाहुबली बैल’? खाने में चाहिए शाही इंतज़ाम, वजन 1 टन 100 किलो
मेले में आपने झूले देखे होंगे, मिठाइयों की खुशबू सूंघी होगी और दुकानों पर तरह-तरह की चीजें खरीदी होंगी, लेकिन क्या कभी ऐसा हुआ है कि एक बैल मेले का हीरो बन जाए? जी हां! मुडुकुतोरे मल्लिकार्जुन स्वामी मेले में इस बार ऐसा ही एक सितारा चमक रहा है. जो है HF नस्ल का भारी-भरकम बैल, जो की मेले का सुपरस्टार बना हुआ है.
1 टन 100 किलो
जैसे ही लोग मेले में कदम रखते हैं, उनकी नजर सीधे नटराज अरस के इस शाही बैल पर टिक जाती है. कर्नाटक के मंड्या जिले के मलवल्ली तालुका के मल्लिनाथपुर गांव से आए नटराज इस बैल को पिछले चार साल से पाल रहे हैं और भाई साहब, ये कोई मामूली बैल नहीं, बल्कि पूरे 1 टन 100 किलो का है.
खाने-पीने का पूरा शाही इंतज़ाम
अब सोचिए, इतने भारी-भरकम शरीर को मेंटेन करना भी कोई आसान काम नहीं. नटराज इसे रोज दूध, मक्खन, सूखा चारा और हरा चारा खिलाते हैं. नतीजा? बैल का शरीर ऐसा दमदार हो गया कि लोग देखते ही रह जाएं.
बैल की कीमत सुनकर हो गए सन्न!
अब भाई, ऐसी शाही कद-काठी वाला बैल सस्ता तो मिलेगा नहीं. नटराज ने साफ कह दिया—”5 लाख मिलें तो बैल तुम्हारा” मेले में बाहरी राज्यों से आए दलाल और किसान इसे खरीदने में दिलचस्पी तो ले रहे थे, लेकिन जब कीमत सुनी, तो बस सर खुजाते रह गए.
भीड़ उमड़ी, लेकिन सौदा पक्का नहीं!
बैल को देखने वालों की भीड़ तो हर दिन बढ़ती जा रही है. लोग सेल्फी खींच रहे हैं, इसे छूकर देख रहे हैं और इसकी सेहत और खान-पान के बारे में पूछताछ कर रहे हैं.,लेकिन असली सवाल यही है—क्या कोई दिलदार खरीदार मिलेगा जो 5 लाख की बोली लगा सके?