EVM के खिलाफ शरद पवार गुट के विधायक ने खोला मोर्चा

देश में विपक्षी पार्टियां लगातार ईवीएम के खिलाफ आवाज उठाती नजर आ रही है। पिछले दिनों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव परिणाम को लेकर सवाल खड़े किए थे तो अब शरद पवार गुट के एक विधायक ने ईवीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधायक उत्तम जानकर ईवीएम के खिलाफ पद मार्च निकलाने वाले हैं और सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर करने वाले हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक उत्तम जानकर जल्द ही ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) एवं चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले हैं। वह ईवीएम के विरोध में 19 मार्च को अपने गांव मारकडवाड़ी से मुंबई के शिवाजी पार्क तक लॉन्ग मार्च की शुरुआत भी करेंगे।

चुनाव में मिली जीत के बाद भी ईवीएम का विरोध
बता दें, उत्तम जानकर ने 2024 के विधानसभा चुनाव में सोलापुर के मालशिरस क्षेत्र से राकांपा (शरदचंद्र पवार) के टिकट पर जीत हासिल की थी। चुनाव में जीत के बावजूद वह चुनाव परिणाम आने के बाद से ही ईवीएम के विरुद्ध आंदोलन कर रहे हैं।

एक बार उन्होंने अपने गांव मारकडवाड़ी की पंचायत से मतपत्र से मतदान कराने का प्रस्ताव भी पास करवा लिया था। लेकिन प्रशासन ने यह चुनाव नहीं होने दिया। अब जानकर ईवीएम के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका आरोप है कि ईवीएम मशीन में बैलेट कंट्रोल एवं वीवीपैट मशीन को जोड़कर गड़बड़ियां की जा रही हैं।

पद मार्च के समापन में शामिल होंगे राहुल गांधी और शरद पवार
वह 19 फरवरी से अपने गांव मारकडवाड़ी से ईवीएम के विरुद्ध एक लॉन्ग मार्च भी निकालने की तैयारी कर रहे हैं। इस लॉन्ग मार्च में वह रोज 15 किमी चलकर 21वें दिन मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचेंगे। मार्च के दौरान राकांपा (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले एवं शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे भी हिस्सा लेंगे।

जबकि शिवाजी पार्क में लॉन्ग मार्च के समापन के दिन होने वाली सभा में राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शामिल होंगे।

Back to top button