Pat Cummins के पिता बनने की खुशी हुई दोहरी, पत्‍नी ने बेटी को दिया जन्‍म

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस और उनकी पत्‍नी रेबेका ने दूसरी बार पैरेंट्स बनने का सुख पाया है। इस जोड़ी ने बेटी का अपनी दुनिया में स्‍वागत किया। पैट कमिंस और रेबेका ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर नवजात बेटी के फोटो शेयर किए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। कमिंस की पत्‍नी ने बताया कि वो बेटी के जन्‍म से बहुत खुश हैं।

बता दें कि स्‍टार क्रिकेटर ने एड़ी में चोट के कारण श्रीलंका दौरे से अपना नाम वापस लिया था और उन्‍होंने पैतृक अवकाश भी साथ ही लिया। इस कारण स्‍टीव स्मिथ को श्रीलंका दौरे पर कप्‍तान बनाया गया।

कमिंस का परिवार

याद दिला दें कि 31 साल के कमिंस की पत्‍नी ने पहले बेटे एल्‍बी को जन्‍म दिया था। इस कपल ने फरवरी 2020 में सगाई की और अगस्‍त 2022 में शादी की थी। रेबेका ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”वो यहां हैं। हमारी खूबसूरत बेटी एडी। शब्‍द नहीं बयां कर सकते कि हम कितने खुश हैं और हम बहुत प्‍यार महसूस कर रहे हैं।”

वहीं पैट कमिंस ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर बेटी एडी के साथ बीच पर घूमने की फोटो शेयर की। गौरतलब है कि पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले ही संकेत दे दिया थे कि वह श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे।

कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल

बहरहाल, पैट कमिंस का आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल है क्‍योंकि वह एड़ी की चोट से अब तक उबर नहीं पाए हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को अपने स्‍क्‍वाड में कई बदलाव करने की जरुरत पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श बाहर हो चुके हैं। मार्कस स्‍टोइनिस ने तत्‍काल प्रभाव से संन्‍यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंकाया।

कौन बनेगा कप्‍तान?

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने अब तक चोटिल खिलाड़‍ियों के विकल्‍प की घोषणा नहीं की है। देखना दिलचस्‍प होगा कि कंगारू टीम किसे चैंपियंस ट्रॉफी में कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपेगी। इस समय सबसे आगे नाम स्‍टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड का चल रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 22 फवरी को इंग्‍लैंड के खिलाफ करेगा।

Back to top button