कौन था दुनिया का सबसे अमीर शख्स, किन चीजों का करता था व्यापार

दुनिया में अमीर लोगों की संख्या तो हर साल बदलती रहती है और आमतौर पर यह बढ़ती ही रहती है. कुछ दशक पहले चर्चा लोगों के करोड़पति होने की होती थी. लेकिन अब अरबपतियों की होती है. फिर भी आज दुनिया में अरबपतियों की संख्या बहुत अधिक नहीं होगी ऐसे कितने लोग होंगे जिनकी नेटवर्थ एक अरब डॉलर यानी 87 अरब 47 करोड़ रुपयों से अधिक की होगी?  क्या आप जानते हैं कि इतिहास में पृथ्वी पर अब तक के सबसे अमीर शख्स की जितनी नेटवर्थ थी सदियों पुराना वह शख्स कौन था जो आज तक दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बना रहा है और आज भी माना जाता है. और उसकी कमाई कैसे होती थी.

सबसे अमीर कौन पर विवाद क्या और क्यों?
इतिहासकार मानते हैं कि दुनिया में अब तक के सबसे अमीर शख्स की नेटवर्थ 2212 में  400 अरब डॉलर या 349 खरब 82 अरब 64 करोड़ रुपये थी जो कि आज 500 अरब डॉलर यानी 437 खरब  16 अरब डॉलर रुपये के बराबर होगी. वहीं कई इतिहासकार मानते हैं कि उसकी नेटवर्थ को आंका ही नहीं जा सकता है. फोर्ब का दावा है कि यह आज की दुनिया के 5 सबसे अमीर अरबपतियों की कुल नेटवर्थ से भी अधिक है.

तो आखिर कौन था वह शख्स?
लेकिन जो दुनिया में अब तक का सबसे अमीर शख्स है, वह आज के दौर का नहीं बल्कि 14वीं सदी का एक राजा था.  यह कोई और नहीं मनसा मूसा था, जिसे अफ्रीका के माली राजवंश का शासक था. उसने वहां 1312 ईस्वी से 1337 के बीच शासन किया था. उसके शासन काल में माली अफ्रीका की सबसे अमीर राज्य माना जाता था और मूसा  को दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति माना जाता था.

क्या था कमाई के साधन?
 इतिहासकार बताते हैं कि मूसा की कमाई का मुख्य जरिए नमक और  सोना था. वह दोनों को ही खानों से बहुत सी मात्रा में खनन किया करता था. इसके अलावा वह हाथी दांत और गुलामों का भी जम कर व्यापार कर कमाया करता था. लेकिन उसकी कमाई से ज्यादा उसके खर्चों की चर्चा होती थी. बताया जाता है कि जब वह हज का यात्रा पर गया था, अपने साथ हजारों लोगों, दर्जनों ऊंठों के साथ 136 किलो सोना ले गया था.

मूसा की सम्पति के चर्चे यूरोप से लेकर एशिया तक हुआ करते थे, कहा जाता है कि दुनिया का राजा उसे खत लिखा करते थे जिससे कि वह उन्हें सोना तोहफे में भेज सके. 1337 में उसकी मौत हुई, लेकिन उसके बाद भी उसकी सम्पत्ति इतनी विशाल थी कि उसकी आज भी चर्चा होती है.

Back to top button