नया तरीका, नया बदलाव! गोड्डा डीसी ने स्कूलों का किया ऑनलाइन निरीक्षण
गोड्डा के उपायुक्त जिशान कमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उपायुक्त ने वीडियो कॉल के जरिए जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षकों से स्कूल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल में समय पर उपस्थित रहने, नियमित पढ़ाई, स्कूल की इमारत, मध्यान भोजन और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. बता दें कि इस तरह का ऑनलाइन निरीक्षण पहले कभी नहीं हुआ था, और इस वीडियो को सोशल मीडिया के विभिन्न पेजों और प्लेटफार्मों पर खूब शेयर किया जा रहा है.
गोड्डा डीसी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है कि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोड्डा प्रखंड के मध्य विद्यालय रमला, महागामा प्रखंड के अपग्रेडेड हाई स्कूल नारायणपुर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोकुला का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे विद्यालयों का अनुश्रवण और निरीक्षण कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें.
ऑनलाइन निरीक्षण, नया तरीका
गोड्डा के वरिष्ठ पत्रकार अजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले गोड्डा में किसी भी उपायुक्त ने इस तरह का त्वरित निरीक्षण नहीं किया था. जब भी उपायुक्त किसी सरकारी स्कूल या संस्थान में निरीक्षण के लिए जाते थे, तो इसकी जानकारी पहले ही सभी को हो जाती थी और उचित कार्रवाई नहीं हो पाती थी, लेकिन गोड्डा उपायुक्त जिशान कमर का ऑनलाइन निरीक्षण बहुत सही कदम है, जिससे स्कूल की व्यवस्था और शिक्षा में सुधार आएगा.