सचिन तेंदुलकर ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात; खोले दिल के राज
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/uiyio-3.jpg)
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। सचिन राष्ट्रपति के अतिथि के रूप में पहुंचे थे और उन्होंने मुर्मु को अपने हस्ताक्षर वाली भारतीय टेस्ट जर्सी भेंट की। इस स्टार के साथ उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा भी थीं।
विश्व कप हॉकी के बारे में बात की
सचिन ने कहा, माननीय राष्ट्रपति और मैंने भुवनेश्वर में विश्व कप हॉकी के बारे में बात की जिसे मैंने अपने मित्र दिलीप तिर्की के साथ बैठकर देखा था। हमने ओडिशा के खाने के बारे में बात की। जब मैं राष्ट्रपति भवन के गलियारों से गुजर रहा था तो मैंने दीवारों पर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र देखे। यह देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। तेंदुलकर कई बार पुरस्कार लेने के लिए राष्ट्रपति भवन आ चुके हैं लेकिन यह पहली बार था जब वह राष्ट्रपति के अतिथि के रूप में आए थे।
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
सचिन तेंदुलकर को हाल ही में बीसीसीआई नमन पुरस्कार 2025 के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। तेंदुलकर इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाने वाले 31वें प्लेयर थे। लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद तेंदुलकर ने कहा, “यहां आने के लिए आप सभी को धन्यवाद। मैं बीसीसीआई का आभारी हूं, मैं उन्हें जितना धन्यवाद दूं, कम है। वे हमेशा सहायक रहे हैं। पुरस्कार विजेताओं की सूची में मेरा नाम पाकर मैं वास्तव में आभारी हूं।”
सचिन तेंदुलकर के करियर पर एक नजर
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट खेले थे।
इस दौरान 329 पारियों में सचिन ने 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए थे।
टेस्ट में सचिन के नाम 68 फिफ्टी और 51 सेंचरी हैं।
463 वनडे की 452 पारियों में सचिन ने 18426 रन बनाए थे।
वनडे में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने 96 अर्धशतक और 49 शतक ठोके थे।
1 टी20 इंटरनेशनल में तेंदुलकर ने 10 रन बनाए थे।