श्रीनगर: बारामुला में सेना का नाका तोड़कर भाग रहे ट्रक चालक की गोली लगने से माैत

बारामुला में सेना के नाके तोड़कर भाग रहे ट्रक चालक को गोली लगने से मौत हो गई, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के संग्रामा इलाके में बुधवार रात को सेना का नाका तोड़कर भाग रहे ट्रक को रोकने के लिए जवानों ने गोली चलाई जिससे चालक की मौत हो गई। ट्रक से दो-तीन आतंकियों के आने की खुफिया सूचना पर सेना के जवान श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग तलाशी अभियान चला रहे थे। सेना ने मामले में स्पष्ट किया है कि गोली चलाने से पहले जवानों ने करीब 23 किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया।

प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, पुलिस ने लोगों को संयम बरतने और किसी भी तरह की अफवाह से बचने की सलाह दी है।बताया जा रहा है कि श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाए गए नाके पर तैनात जवान वहां से गुजर रहे सभी ट्रकों को रोककर तलाशी ले रहे थे। इसी दौरान सामान से लदा एक ट्रक आता दिखाई दिया। जवानों ने रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन चालक ट्रक को सोपोर की तरफ भगा ले गया। इस पर जवानों ने ट्रक का पीछा किया।

संग्रामा में एक कार शोरूम के पास जवानों ने ट्रक को रोकने के लिए उसके टायरों पर गोली चला दी। इस पर चालक खिड़की से कूदकर भागने लगा और उसे भी गोली लग गई। जवानों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक की पहचान वसीम मजीद मीर निवासी सोपोर के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button