मध्य प्रदेश: मेधावी विद्यार्थियों को चयन अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल स्कूटी मिलेगी
मध्य प्रदेश के मेद्यावी विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिक या पेट्रोल उनके चयन के अनुसार स्कूटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लैपटॉप भी सभी पात्र विद्यार्थियों को जल्द मिलेगे।
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के टॉपर 7900 विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूटी दी। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के कार्यक्रम से कर दी है। यहां पर सीएम ने 12 विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की है। अब बाकी छात्र-छात्राओं को उनके चयन के अनुसार पेट्रोल या इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी।
इसको लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को हमारी सरकार की तरफ से दी जाने वाली स्कूटी उनकी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल दी जाएगी। कुछ लोगों द्वारा टेंडर का भ्रम फैलाया जा रहा था जो पूर्णतः गलत है। हमारी सरकार लैपटॉप के पात्र विद्यार्थियों को भी शीघ्र ही लैपटॉप देगी।
बता दें प्रदेश सरकार ने 2023 में स्कूलों में टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी देने का एलान किया था, लेकिन सरकार की तरफ से स्कूटी नहीं दी जा रही थी। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरकार की घोषणा के अनुसार सभी पात्र विद्यार्थियों को स्कूटी देने की शुरुआत कर दी है। वहीं, 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप की राशि भी अब तक नहीं मिल पाई है। प्रदेश के सरकारी स्कूली में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 90 हजार के आसपास पहुंच गई है। मुख्यमंत्री ने लैपटॉप की राशि भी छात्र-छात्राओं को जल्द देने की बात कही है।