गांव का देसी फ्रिज, न बिजली का तामझाम न कोई लाइट, फिर भी लोगों को दिल को भा गई टक्नोलॉजी!

सोशल मीडिया पर आप बहुत कुछ देखते हैं, लेकिन कई बार कुछ ऐसा सामने आ जाता है कि आप उसे देखकर किसी और दुनिया में ही खो जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त लोगों को इंटरनेट पर दिख रहा है, जिसे देखकर कुछ लोग तो हैरान हैं तो कुछ पुराने समय में खो गए हैं. हम सभी जानते हैं कि गर्मी हो या फिर सर्दी, बिना फ्रिज के शायद ही किसी का काम चलता होगा. फिर पुराने ज़माने में कैसे लोग काम चला लेते थे.

आपने फ्रिज के नए-नए मॉडल देखे होंगे, लेकिन क्या आपको ये पता है कि गांवों में बचे हुए खाने को कैसे स्टोर किया जाता था. आज आपको इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो दिखाते हैं. जो फ्रिज के मॉडल हम आज देख रहे हैं. उससे बेहतर तरीके के फ्रिज का इस्तेमाल गांवों में लोग करते आए हैं. चलिए आपको इस पारंपरिक फ्रिज का नज़ारा दिखाते हैं.

देखिए गांव का देसी फ्रिज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिना बिजली का पारंपरिक फ्रिज कैसा होता है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक मिट्टी की छोटी अलमारी जैसा बना हुआ है, जिसमें लोहे का दरवाजा भी लगा हुआ है. एक बच्चा इसका दरवाज़ा खोलता है, तो उसे अंदर दूध, सब्जी समेत कई और सामान रखा हुआ मिल जाता है. इस छोटे फ्रिज की यह खासियत है कि इसमें बड़े से बड़े बर्तन को भी रखा जा सकता है. इसकी चौड़ाई भी इतनी ज्यादा है कि इसमें एकसाथ कई सामान रख सकते हैं.

पुराने ज़माने में खो गए लोग
वीडियो को इंस्टाग्राम पर thar_desert_photography नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे लोगों ने काफी तेज़ी से देखा और अब तक इसे 25 करोड़ बार देखा जा चुका है, जबकि 8 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके है. कुछ लोग सवाल करते दिखे कि इसमें सामान खराब क्यों नहीं होगा? वहीं कई यूज़र्स ने जवाब दिया कि मिट्टी की एक किस्म से बनता, जो गर्मी में ठंडा रहता है. लोगों ने बताया कि वो अपनी दादी-नानी के घर ऐसी अलमारियां देख चुके हैं.

Back to top button