JCB को देखकर आया गुस्सा, हाथी ने कर दिया हमला, मशीन की कर दी ऐसी हालत
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/jgu-1.jpg)
जेसीबी जैसी बड़ी मशीन में न जाने ऐसी कौन सी आकर्षण की बात है कि जब भी कहीं जेसीबी से खुदाई होती है, देखने वाले वहीं ठहर जाते हैं. उसी तरह जानवरों में जब लोग हाथी को देखते हैं, तो ठिठक कर देखते ही रह जाते हैं. अब सोचिए कि जब इतनी बड़ी मशीन और इतने बड़े जानवर का आमना सामना हो तो क्या होगा? इन दिनों एक वीडियो वायरल (Elephant JCB viral video) हो रहा है, जिसमें एक जेसीबी और हाथी के बीच लड़ाई हो गई. हाथी को गुस्सा आ गया तो उसने मशीन का ऐसा हाल कर दिया, जिसे देखकर देखने वाले भी दंग रह गए.
न्यूज18 इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को हाल ही में पोस्ट भी किया है. ये घटना 1 फरवरी को बंगाल के जलपाईगुड़ी में घटी थी. हाथी अपालचंद के जंगल से बाहर निकला था. वो खाने की तलाश में था. रिपोर्ट्स की मानें तो वहां के लोकल लोगों ने हाथी को परेशान किया और उसे उकसाने लगे. बस फिर क्या था, हाथी को भी गुस्सा आ गया. उसने जेसीबी मशीन पर ही हमला कर दिया. हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति को हाथी को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जेसीबी मशीन को पुलिस ने जब्द कर लिया है.
हाथी और जेसीबी की लड़ाई
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हाथी की पूंछ खींचकर भाग रहा है. बहुत से लोग हाथी के सामने शोर मचा रहे हैं, जिससे वो और भी ज्यादा गुस्से में आता जा रहा है. बस फिर क्या था, जैसे ही उसने जेसीबी मशीन को देखा, उसे इतना गुस्सा आया कि उसने सिर से जेसीबी मशीन पर जोरदार हमला किया और मशीन के परखच्चे उड़ गए. हालांकि, इस हमले में हाथी के सिर और सूंड पर भी चोट आई है.
हाथी की ताकत का लग जाएगा अंदाजा
इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं. अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी वीडियो वायरल हो रहा है और लोग ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. वीडियो देखकर एक बात तो समझ आ रही है कि हाथी बहुत ताकतवर जीव होते हैं. उनकी ताकत को कम आंकना बेवकूफी है और इस वजह से इंसानों को उनके पास नहीं जाना चाहिए और उन्हें इस तरह परेशान नहीं करना चाहिए.