तस्वीर में हैं कुल 2 आदमी, एक तो दिख रहा है, फिर दूसरा कहां है? 99 फीसदी लोग ढूंढने में हुए फेल

इंसान को अपने दिमाग और आंखों की टेस्टिंग समय-समय पर करते रहना चाहिए. ज़रूरी नहीं है कि हर बार इसके लिए हमें डॉक्टर या जांच कराने की ज़रूरत हो, कई बार ये काम खुद से भी मज़ाक-मज़ाक में हो सकता है. हम इसमें आपकी मदद करने के लिए ही ऐसी तरह-तरह की तस्वीरें लाते हैं, जिनमें आपको ध्यान लगाकर कुछ न कुछ तो ढूंढना होता है. आज भी एक ऐसी ही तस्वीर आपके सामने है.

आज का चैलेंज तो और भी ज्यादा दिलचस्प है, जिसे पूरा करने में आपको खूब मज़ा आएगा. सिर्फ शर्त इतनी सी है कि कुछ सेकंड्स के लिए आप अपना दिमाग और नज़रें दोनों ही सिर्फ इसी तस्वीर पर रखनी होगी, तभी आप इस चैलेंज को पूरा कर पाएंगे क्योंकि 99 फीसदी लोग ही इसे पूरा कर पाए हैं.

कहां छिपा हुआ है दूसरे आदमी का चेहरा?
आपके सामने हाथ से बनी हुई एक तस्वीर है. आप जब इस तस्वीर को देखेंगे, तो आपको इसमें एक शिकारी नज़र आएगा, जिसमें उसके कंधे पर पालतू तोता बैठा हुआ है. हालांकि आपको इसमें मौजूद एक दूसरे आदमी का चेहरा ढूंढ निकालना है, वो भी 10 सेकंड के अंदर. ये काम आसान बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि कहीं पर भी आदमी दिखाई नहीं दे रहा है. हां, ये सिर्फ उन्हीं को दिख सकेगा जो तर्कशक्ति के साथ इस पहेली को सॉल्व करने के लिए बैठे हैं.

एक ट्रिक और सॉल्व हो जाएगी पहेली
उम्मीद है कि तेज़ नज़र वालों ने अब तक पहेली सॉल्व भी कर ली होगी. हालांकि जिन लोगों को दूसरे आदमी का चेहरा नहीं दिखा, वो तस्वीर को ज़रा उल्टा करके देखें, तो उन्हें ये दिख जाएगा.

Back to top button