‘जनाब, मेरा गोबर चुरा ले गए, लुट गई मैं तो’, दौड़ती हुई थाने पहुंची महिला

अगर आपको असल में अजीबोगरीब मामले देखने हैं, तो आपको पाकिस्तान से जुड़ी हुई कुछ खबरें पढ़नी चाहिए. पाकिस्तान में जहां लोग गधे पालते हैं, वहीं चोरियां भी कोई सोना-चांदी की नहीं बल्कि गोबर की हो रही हैं. लोग अपने घर में कीमती सामान छिपाकर रखते हैं कि चोरी न हो जाए लेकिन भला गोबर कौन छिपाकर रखता है या फिर इसे चुराने आता कौन है?

अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं, तो ज़रा थम जाइए. चोरियों के तमाम मामले आपने सुने होंगे लेकिन शायद ही ऐसा कभी सुना हो, जैसा पाकिस्तान में सामने आया है. यहां पर एक महिला ने पुलिस स्टेशन में गोबर चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई. चोरी का आरोप उसने अपना भाइयों पर लगाया. जब मामला पुलिस तक पहुंचा था कि केस तो दर्ज हुआ ही, चलिए जानते हैं कि इसके बाद क्या हुआ?

‘जनाब, मेरा गोबर चुरा ले गए ये लोग’
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोरी का ये अनोखा मामला पाकिस्तान के पंजाब में मुजफ्फरगढ़ जिले के रंगपुर कस्बे में सामने आई है. नगीना बीबी नाम की एक महिला ने पुलिस से जाकर शिकायत कर दी कि 7 लोगों समेत अपने उसके अपने दो भाइयों ने उसका गोबर चोरी कर लिया है. उसने घर के सामने ही गोबर का ढेर लगा रखा था, जिसमें से 31 जनवरी की सुबह गोबर चोरी हो गया. चोरी करने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल किया गया. इस मामले को लेकर नगीना ने रंगपुर थाने में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की.

पकड़ लिए गए ‘गोबर चोर’
महिला का आरोप था कि ये गोबर 35 हज़ार रुपये की कीमत का था. इतना ही नहीं दिलचस्प ये है कि बड़ी-बड़ी चोरियों में फेल हो जाने वाली पुलिस ने गोबर चोरों को झट से पकड़ भी लिया और गोबर के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली को भी जब्त कर लिया. वैसे पाकिस्तान में इस तरह की चोरी का ये पहला मामला नहीं है, पिछले साल पंजाब के ही लय्याह से एक दर्जी की दुकान से सूट पीसेज़ की चोरी हो गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके 12 सूट पीस बरामद किए थे.

Back to top button