OYO में बुक किया कमरा, घंटेभर बाद दरवाज़ा खटखटाने लगा मालिक, लड़की ने हुई ऐसी हालत

हम अगर कहीं घूमने-फिरने जाते हैं या फिर किसी जगह पर दिनभर का काम हो, तो अक्सर सस्ते होटलों की तलाश में रहते हैं. भला कोई सिर्फ रात सोने के लिए किसी बड़े होटल में हज़ारों रुपये क्यों खर्च करेगा. कुछ ऐसा ही एक लड़की ने भी सोचा होगा, जब उसने अपने लिए रात को सोने के उद्देश्य से OYO होटल में कमरा बुक किया. फिर उसके साथ जो हुआ, वो डरावना अनुभव है.

सस्ता होने की वजह से लोग OYO होटलों में कमरा बुक कर लेते हैं. हालांकि एक लड़की ने हाल ही में इस होटल चेन के साथ अपना ऐसा भयानक एक्सपीरियंस साझा किया है कि सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. लड़की ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव बताते हुए लिखा है कि होटल में कमरा बुक करने के बाद भी उसे रातभर भटकना पड़ा और आखिरकार रेलवे स्टेशन पर ही सोना पड़ा.

‘OYO एक बहुत बड़ा स्कैम है’
लड़की ने अपने साथ हुई दुर्घटना शेयर करते हुए बताया कि उसने OYO में कमरा बुक किया था, लेकिन ओयो तो ओयो है. होटल मैनेजर ने चेकइन कराया लेकिन घंटेभर बाद ही आकर दरवाज़ा खटखटाया और कहा कि मालिक ने कमरा खाली करने को कहा है क्योंकि ये इतनी कम कीमत में नहीं दिया जा सकता. ऑनलाइन कमरा बुक करके आई लड़की दंग रह गई, जब उसने कहा कि वो कीमत गलत थी और आप एक्स्ट्रा पैसे दीजिए. कस्टमर केयर पर बात करने के बाद उसे दूसरे होटल में शिफ्ट कराया गया. यहां सब कुछ अजीब था और रिसेप्शन पर कोई था भी नहीं. ऐसे में लड़की ने एक बार फिर होटल बदलने के लिए कहा. उसे सुबह ट्रेन पकड़नी थी और इस बार उसे स्टेशन से 7 किलोमीटर दूर होटल दिया गया. आखिरकार जब उसने रिफंड की बात कही तो उसे इतना लंबा प्रोसेस बताया गया कि वो थक-हारकर रेलवे प्लेटफॉर्म पर सो गई.

OYO रेलवे प्लेटफॉर्म पर सुलाता है!
@loverseraaa नाम के अकाउंट से शेयर हुआ ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया. 26 जनवरी को पोस्ट हुए इस वीडियो को 1.7 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. बहुत से यूज़र्स ने भी अपने एक्सपीरियंस साझा करने शुरू कर दिए. कमेंट बॉक्स कई पीड़ित कस्टमर आ गए, जिन्होंने अपनी कहानी साझा की. कुछ ने इन्हें फ्रॉड तो कुछ ने खराब कस्टमर सर्विस वाला प्लेटफॉर्म कहा.

Back to top button