जम्मू-कश्मीर में छाए बादल, आज बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार बुधवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। आठ से 10 फरवरी को मौसम में फिर बदलाव आने के आसार हैं।
जम्मू-कश्मीर में शुष्क मौसम से दिन का पारा सामान्य से 3 से 7 डिग्री ऊपर चल रहा है। दिन में धूप का अहसास हो रहा है, लेकिन रात को अभी ठंडक कायम है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार बुधवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। आठ से 10 फरवरी को मौसम में फिर बदलाव आने के आसार हैं।
कश्मीर में दिन में साफ मौसम के बाद शाम को काली घटाएं छा गईं। राजधानी श्रीनगर में दिन का पारा सामान्य से 5.6 डिग्री चढ़कर 14.6, पहलगाम में सामान्य से 5.9 डिग्री चढ़कर 12.0 और गुलमर्ग में सामान्य से 2.4 डिग्री चढ़कर 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जम्मू में दिनभर मौसम साफ रहा, लेकिन शाम को बादल छा गए। यहां दिन का पारा 21.6 और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम था। बनिहाल में अधिकतम तापमान 15.4, बटोत में 14.1, कटड़ा में 20.3 और भद्रवाह में 15.7 डिग्री सेल्सियस रहा। लेह में अधिकतम तापमान 3.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
लेह माइनस 8.0
गुलमर्ग माइनस 7.5
पहलगाम माइनस 4.6
कुपवाड़ा माइनस 2.8
श्रीनगर माइनस 1.8
काजीगुंड माइनस 1.5
कोकरनाग माइनस 1.5
बनिहाल 1.0
भद्रवाह 2.0
बटोत 4.6