स्वीडन के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, दस लोगों की मौत; हमलावर ढेर
स्वीडन में मंगलवार को एक वयस्क शिक्षा केंद्र में एक शख्स ने हमला बोल दिया। स्वीडिश पुलिस ने कहा शिक्षा केंद्र में गोलीबारी के दौरान बंदूकधारी सहित लगभग 10 लोग मारे गए।
हिंसा में किसी अधिकारी को गोली नहीं लगी
स्वीडिश समाचार एजेंसी टीटी ने कहा कि हमलावर ने खुदकुशी कर ली। हालांकि, पुलिस ने खबर की पुष्टि नहीं की है। यह वयस्क शिक्षा केंद्र स्टाकहोम से करीब 200 किलोमीटर दूर आरेब्रो शहर में स्थित है। हिंसा में किसी अधिकारी को गोली नहीं लगी है। हालांकि, घायलों की स्थिति के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई।
परिसर में काफी कम छात्र मौजूद थे
कैंपस रिसबर्गस्का नामक स्कूल 20 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों को सेवा प्रदान करता है। शिक्षिका लीना वारेनमार्क ने बताया कि मंगलवार दोपहर परिसर में काफी कम छात्र मौजूद थे, क्योंकि परीक्षा के बाद कई छात्र घर चले गए थे। उन्होंने 10 गोलियों की आवाजें सुनीं।
घटनास्थल के वीडियो में मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और आपात वाहन खड़े थे। गोलीबारी के बाद समीप स्थित इमारतों में रह रहे विद्यार्थी और शिक्षा केंद्र के अन्य हिस्सों में मौजूद लोगों को बाहर निकाला। न्याय मंत्री गुन्नार स्ट्रोमर ने कहा कि आरेब्रो में हिंसा की खबरें बेहद गंभीर हैं।