बेंगलुरु में परिवहन विभाग का एक्शन, टैक्स चोरी के आरोप में फेरारी

बेंगलुरु परिवहन विभाग ने आवश्यक करों का भुगतान किए बिना राज्य में चलने वाली कारों पर सख्त कार्रवाई की। बेंगलुरु परिवहन विभाग ने कर चोरी के आरोप में फेरारी पोर्श बीएमडब्ल्यू ऑडी एस्टन मार्टिन और रेंज रोवर सहित 30 लग्जरी कारों को जब्त कर लिया है। बता दें कि परिवहन उपायुक्त सी मल्लिकार्जुन ने हफ्ते के अंत में ऑपरेशन का नेतृत्व किया।

बेंगलुरु परिवहन विभाग ने आवश्यक करों का भुगतान किए बिना राज्य में चलने वाली कारों पर सख्त कार्रवाई की। बेंगलुरु परिवहन विभाग ने कर चोरी के आरोप में फेरारी, पोर्श, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, एस्टन मार्टिन और रेंज रोवर सहित 30 लग्जरी कारों को जब्त कर लिया। परिवहन उपायुक्त सी मल्लिकार्जुन ने हफ्ते के अंत में ऑपरेशन का नेतृत्व किया।

अधिकारियों ने चलाया अभियान
परिवहन विभाग बेंगलुरु में लग्जरी वाहन मालिकों के बीच टैक्स अनुपालन की दिशा में काम कर रहा है। रविवार को परिवहन उपायुक्त सी मल्लिकार्जुन के नेतृत्व में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बी श्रीनिवास प्रसाद, दीपक, श्रीनिवासप्पा और रंजीत सहित 41 अधिकारियों की एक टीम ने अभियान चलाया और 3 करोड़ रुपये के कर नोटिस जारी किए।

मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 47 के अनुसार, यदि एक राज्य में रजिस्टर्ड मोटर वाहन को एक साल से अधिक समय तक दूसरे राज्य में रखा जाता है, तो मालिक को एक नया रजिस्ट्रेशन चिह्न प्राप्त करना होगा।

इस क्षेत्र में साइलेंट जोन बनाने पर बात
वहीं इससे पहले नोएडा में एक एलान हुआ, कहा जा रहा है कि पुणे और बंगलूरू की तर्ज पर गौतमबुद्ध नगर में भी साइलेंट जोन बनाए जाएंगे। इन जोन में हार्न बजाने पर रोक रहेगी। कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारी लोगों की मदद से जिले में दिन और रात के समय होने वाले शोर को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं, नोएडा प्राधिकरण की तरफ से पूर्व में चिह्नित 140 साइलेंट जोन समेत तीनों प्राधिकरणों द्वारा निर्धारित साइलेंट जोन पर भी काम किया जा रहा है।

यातायात व्यवस्था को सुधारने पर मंथन
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस जिले की यातायात व्यवस्था को सुधारने पर मंथन कर रही है। सड़क हादसों का ग्राफ नीचे लाने के साथ ही वाहनों से होने वाले अनावश्यक शोर को कम करना भी प्राथमिकता में है। दिन और रात में मानकों का पालन नहीं हो रहा है। इसके चलते साइलेंट जोन में भी शोर रहता है।

Back to top button